Subscribe for notification
मनोरंजन

जैकलीन को घोड़े और बिल्लियों ने फंसाया, महाठग सुकेश ने अभिनेत्री को गिफ्ट में दिया था 52 लाख का घोड़ा और नौ-नौ लाख की दो बिल्लियां

मुंबईः घोड़े और बिल्लियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनसे हवाला कारोबार के बारे में पूछताछ करना चाहते हैं। इसके लिए ईडी ने उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हैं।

जैकलीन 5 दिसंबर को देश से बाहर जाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया था। ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ईडी अधिकारी उनसे तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके संबंधों को लेकर पूछताछ करना चाहते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री जैकलीन और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और सुकेश जैकलीन पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं। इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। साथ ही जैकलीन के लिए कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं। सूत्रों ने बताया कि चंद्रशेखर ने जैकलीन पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

बताया जा रहा है कि सुकेश ने जैकलीन के लिए दिल्ली से मुंबई और फिर यहां से चेन्नई जाने की चार्टर्ड फ्लाइट को भी सुकेश ने बुक करवाया था। साथ ही जैकलीन के कुछ फाइव स्टार होटल में रुकने का खर्च भी सुकेश ने ही उठाया था। ईडी को दोनों के बीच तीन बार हुई मुलाकात की पुख्ता जानकारी मिली है। इसी को लेकर ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। दोनों के बीच मुलाकात सुकेश के अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद हुई थी।

पूछताछ में सुकेश ने यह भी दावा किया है कि वह जैकलीन के साथ रिलेशन में रहा है। उसके इस दावे की पुष्टि दोनों की कुछ तस्वीरें करती हैं। इनमें एक्ट्रेस और चंद्रशेखर बेहद करीब नजर आ रहे हैं। ईडी के मुताबिक, यह तस्वीरें एक फाइव स्टार होटल की हैं। हालांकि, जैकलीन ने जांच एजेंसीज के सामने ऐसे किसी भी रिलेशन से इनकार किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि एक्ट्रेस से सुकेश ने तिहाड़ जेल में रहने के दौरान कई बार फोन पर बात की है। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद ईडी की एक टीम तिहाड़ जेल का दौरा भी कर चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि महाठग सुकेश ने सिर्फ अभिनेत्री जैकलीन को ही नहीं, बल्कि अभिनेत्री नोरा फतेही को भी अपने जाल में फंसाने का प्रयास किया। उनसे नोरा को भी कई महंगे गिफ्ट भेजे थे। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नोरा को सुकेश ने करीब एक करोड़ रुपए की BMW और एक आईफोन गिफ्ट किया था। आपको बता दें कि ईडी ने नोरा से 14 अक्टूबर को पूछताछ की थी। ईडी अधिकारियों ने नोरा को सुकेश के सामने बैठा कर सवाल जवाब किये थे। पूछताछ में नोरा ने बताया कि साल 2020 में वे एक इवेंट में गई थीं। चेन्नई में हुए इस इवेंट में उन्हें सुकेश की पत्नी और एक्ट्रेस लीना पॉल ने बुलाया था। लीना भी एक एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने मद्रास कैफे में काम किया था।

आपको बता दें कि केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ प्राथमिकी (FIR)  दर्ज की थी। दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर दिल्ली के  EOW ने अगस्त में जांच शुरू की। इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। वह खुद को कभी प्रधानमंत्री दफ्तर और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता था। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था।

ईडी  ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

Shobha Ojha

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

3 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

17 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

17 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

18 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago