दिल्लीः देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तान छीने जाने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सौरव गांगूली ने सफाई दी है। बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड और सिलेक्टर्स ने मिलकर रोहित शर्मा को सीमित ओवरों को कप्तान बनाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि हिटमैन के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बुधवार को कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी वनडे सीरीज से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

दादा ने बताया कि उन्होंने और मुख्य चयनकर्ता ने विराट कोहली से इस बारे में बात भी की थी। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, “यह फैसला बीसीसीआई और सिलेक्टर्स ने मिलकर लिया था। दरअसल, बीसीसीआई ने विराट से अनुरोध किया था कि वह टी20 की कप्तानी न छोडे़ं लेकिन वह राजी नहीं हुए और सिलेक्टर्स को लगता है कि वाइट बॉल फॉर्मेट के लिए दो अलग-अलग कप्तान होना ठीक नहीं है।“

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा,  “यह फैसला लिया गया कि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे और रोहित सीमित ओवरों के फॉर्मेट के कप्तान बनेंगे। मैंने बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर उनसे बात की है और मुख्य चयनकर्ता ने भी कोहली से बात की है।“

गांगूली ने कहा, “हमें रोहित शर्मा की कप्तानी की काबिलियत में पूरा भरोसा है।  विराट टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बीसीसीआई को इस बात का पूरा यकीन है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। हम विराट कोहली का सीमित ओवरों में बतौर कप्तान योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।“

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। बीसीसीआई चयन समिति ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here