संवाददाताः कपिल भारद्वाज
नारनौलः हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिला के नारनौल शहर से निकल रहा बाईपास अब हादसों को दावते दे रहा है, जिसका मुख्य वजह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लापरवाही है। शहर से निकल रहे इस बाईपास पर कई ऐसे चौराहे पड़ते हैं, जिन पर NHAI की तरफ से कोई भी संकेतक नहीं लगा है, ना ही इन चौराहों पर कोई स्पीड ब्रेकर है। तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों को यह पता ही नहीं चलता कि आगे चौराहा है।
यहां बुधवार को एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते टल गया, जब दो ट्रक आपस में टकरा गए। घटना कुलताजपुर रोड की है, जहां सिंघाणा रोड की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रोला कुलताजपुर की तरफ से नारनौल की ओर जा रहे ट्रोले से जा टकराया। इस हादसे में चौराहे पर खड़ी एक कार बाल- बाल बची।
मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी के मुताबिक राजमार्ग पर इस चौराहे के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बने हुए थे, लेकिन राजमार्ग की मरम्मत के दौरान इन दोनों स्पीड ब्रेकर्स को वहां से खत्म कर दिया गया। जिसके बाद हादसों की संभावनाएं और बढ़ गई हैं।
आपको बता दें कि कुलताजपुर रोड पर तीन बड़े नामी स्कूल भी हैं। तीनों स्कूलों की सैकड़ों स्कूल बसें इस चौराहे पर से सुबह और दोपहर में छुट्टी के वक्त गुजरती हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। आने वाले वक्त में कोहरा भी पड़ने वाला है। इससे पहले प्रशासन इस ओर ध्यान दें, ताकि बड़े हादसों को रोका जा सके।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…