दिल्लीः तमिलनाडु में नीलगिरि जिले में कन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की बुधवार को निधन हो गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
कोविंद ने एक शोक संदेश में कहा,“ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं। देश में अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। उनके परिवार के प्रति संवेदनायें।”
वहीं वेंकैया ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य की दुखद मौत पर शोक करते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं।”
पीएम मोदी मोदी ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों-जवानों के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने पूरे लगन से देश की सेवा की। प्रधानमंत्री ने कहा,“मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
बिरला ने तमिलनाडु में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और अन्य के दुखद निधन पर जताया शोक।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,“ दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में जनरल रावत और उनकी पत्नी के साथ सवार 11 अन्य लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ”
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 11 अन्य लोगों की मौत पर दुख जताया है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के अधिकारियों-जवानों के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत की अनुकरणीय सेवा को देश कभी नहीं भूलेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुखद घटना के कारण कल अपना जन्म दिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
शराहुल गांधी ने कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और अन्य की मौत पर शोक व्यक्त किया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त की।
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की दुखत मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल रावत उनकी पत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।
गौरतलब है कि वेलिंगटन जा रहे हेलिकॉप्टर के कन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…