दिल्लीः तमिलनाडु में नीलगिरि जिले में कन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की बुधवार को निधन हो गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
कोविंद ने एक शोक संदेश में कहा,“ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं। देश में अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। उनके परिवार के प्रति संवेदनायें।”
वहीं वेंकैया ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य की दुखद मौत पर शोक करते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं।”
पीएम मोदी मोदी ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों-जवानों के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने पूरे लगन से देश की सेवा की। प्रधानमंत्री ने कहा,“मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
बिरला ने तमिलनाडु में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और अन्य के दुखद निधन पर जताया शोक।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,“ दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में जनरल रावत और उनकी पत्नी के साथ सवार 11 अन्य लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ”
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 11 अन्य लोगों की मौत पर दुख जताया है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के अधिकारियों-जवानों के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत की अनुकरणीय सेवा को देश कभी नहीं भूलेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुखद घटना के कारण कल अपना जन्म दिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
शराहुल गांधी ने कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और अन्य की मौत पर शोक व्यक्त किया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त की।
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की दुखत मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल रावत उनकी पत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।
गौरतलब है कि वेलिंगटन जा रहे हेलिकॉप्टर के कन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…