rohit sharma

दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे। बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी-20 के बाद अब रोहित शर्मा को वन-डे की कप्तानी भी सौंपने जा रहा है। यानी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वन-डे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड इसका आधिकारिक ऐलान भी दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान कर सकता है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंपने की तैयारियां कर रहा है। आपको बता दें कि तीन टेस्ट तथा वन डे मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका जाना है।

आपको बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 घरेलू सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं। रोहत की कप्तानी में भारत ने इस सीरीज को 3-0 से जीत था। यह सीरीज कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी बतौर कोच पहली सीरीज थी।

विराट कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तानी सौंपी गई है। उसके बाद से ही यह चर्चा है कि वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। विराट टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। आपको बता दें कि पूर्व कोच रवि शास्त्री भी रोहित की तारीफ कर चुके हैं और कह चुके हैं कि रोहित टी-20 और वनडे के अच्छे कप्तान हैं।

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेलना है। वहीं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा। जबकि पहला वनडे मैच अगले साल 19 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 21 और तीसरा 23 जनवरी को है।

आपको बता दें कि 2017 के बाद पहली बार टीम इंडिया में दो कप्तान होंगे। इससे पहले 2014 से 2017 तक भारतीय टीम में दो कप्तान थे। उस समय एमएस धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और विराट कोहली टीम के नए कप्तान बने थे। वहीं धोनी वनडे और टी-20 में बतौर कप्तान खेल रहे थे। इसके बाद कोहली ने 2017 से तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की है। अब कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित और कोहली भारत के दो अलग-अलग कप्तान होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here