दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों को बुरा हाल है। यहां पर हालांकि रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार देखा गया, लेकिन अभी भी स्थिति बेहद खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में दिनभर का औसतन एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 305 दर्ज किया गया।, जबकि 4 दिसंबर को यह 362 और 3 दिसंबर को यह 346 था। इससे पहले भी यह बहुत खराब श्रेणी में था।वहीं यहां पर इस हफ्ते वायु गुणवत्ता की स्थिति बहुत खराब तथा गंभीर स्तर पर ही रहने के आसार हैं। आगे हवा चलने के साथ ठंड बढ़ेगी।
क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांकः
हवा की शुद्धता मापने वाले इस पैमाने को ‘एक संख्या-एक तथा रंग-एक व्याख्या’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसमें 6 अलग-अलग रंगों के माध्यम से 6 एक्यूआई श्रेणियों को तैयार किया गया है, जो वायु प्रदूषण के अलग-अलग स्तरों को बताता है। हवा की गुणवत्ता के हिसाब से इसे अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर, जैसे श्रेणियों में रखा जाता है।
एक्यूआई की विभिन्न श्रेणियां
एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक जब 0 और 50 के बीच होता है तो इसे ‘अच्छी’ श्रेणी में माना जाता है, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘थोड़ा प्रदूषित’, 201 और 300 के बीच ‘ख़राब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद ख़राब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
एक्यूआई मापने का क्या है पैमानाः
वायु गुणवत्ता सूचकांक या एयर क्वालिटी इंडेक्स बुनियादी तौर पर 8 प्रदूषकों (प्रदूषण फ़ैलाने वाले कारक) से मिलकर बना है | इसमें पीएम 10, पीएम 2.5, NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), SO2 (सल्फर डाइऑक्साइड), CO (कार्बन मोनोऑक्साइड), O3 (ओज़ोन), NH3 (अमोनिया) और Pb (सीसा) शामिल हैं।
केंद्र सरकार की वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक अगले तीन दिन 5, 6 और 7 दिसंबर को हवा की गति में थोड़ी तेजी आएगी। जिससे वातावरण में प्रदूषण तत्व कम होंगे। ठंड में बढ़ेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी। लेकिन इस बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक में ज्यादा सुधार नहीं होगा। यह अगले कुछ दिन बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में ही बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर से हवा की गति कुछ कम होगी। प्रदूषक तत्व पीएम 10 व 2.5 जमीन पर अधिक देर रहेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, सुबह कोहरे के बाद दोपहर में बादल छाए रहे।
तिथि एक्यूआई
5 दिसंबर 305
4 दिसंबर 362
3 दिसंबर 346
2 दिसंबर 429
1 दिसंबर 370
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…