दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों को बुरा हाल है। यहां पर हालांकि रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार देखा गया, लेकिन अभी भी स्थिति बेहद खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में दिनभर का औसतन एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 305 दर्ज किया गया।, जबकि 4 दिसंबर को यह 362 और 3 दिसंबर को यह 346 था। इससे पहले भी यह बहुत खराब श्रेणी में था।वहीं यहां पर इस हफ्ते वायु गुणवत्ता की स्थिति बहुत खराब तथा गंभीर स्तर पर ही रहने के आसार हैं। आगे हवा चलने के साथ ठंड बढ़ेगी।
क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांकः
हवा की शुद्धता मापने वाले इस पैमाने को ‘एक संख्या-एक तथा रंग-एक व्याख्या’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसमें 6 अलग-अलग रंगों के माध्यम से 6 एक्यूआई श्रेणियों को तैयार किया गया है, जो वायु प्रदूषण के अलग-अलग स्तरों को बताता है। हवा की गुणवत्ता के हिसाब से इसे अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर, जैसे श्रेणियों में रखा जाता है।
एक्यूआई की विभिन्न श्रेणियां
एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक जब 0 और 50 के बीच होता है तो इसे ‘अच्छी’ श्रेणी में माना जाता है, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘थोड़ा प्रदूषित’, 201 और 300 के बीच ‘ख़राब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद ख़राब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
एक्यूआई मापने का क्या है पैमानाः
वायु गुणवत्ता सूचकांक या एयर क्वालिटी इंडेक्स बुनियादी तौर पर 8 प्रदूषकों (प्रदूषण फ़ैलाने वाले कारक) से मिलकर बना है | इसमें पीएम 10, पीएम 2.5, NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), SO2 (सल्फर डाइऑक्साइड), CO (कार्बन मोनोऑक्साइड), O3 (ओज़ोन), NH3 (अमोनिया) और Pb (सीसा) शामिल हैं।
केंद्र सरकार की वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक अगले तीन दिन 5, 6 और 7 दिसंबर को हवा की गति में थोड़ी तेजी आएगी। जिससे वातावरण में प्रदूषण तत्व कम होंगे। ठंड में बढ़ेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी। लेकिन इस बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक में ज्यादा सुधार नहीं होगा। यह अगले कुछ दिन बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में ही बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर से हवा की गति कुछ कम होगी। प्रदूषक तत्व पीएम 10 व 2.5 जमीन पर अधिक देर रहेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, सुबह कोहरे के बाद दोपहर में बादल छाए रहे।
तिथि एक्यूआई
5 दिसंबर 305
4 दिसंबर 362
3 दिसंबर 346
2 दिसंबर 429
1 दिसंबर 370
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…