दिल्ली:
मौजूदा समय में स्मार्टफोन बहुत काम की चीज है। इसमें हमारी बहुत सी निजी चीजें होती हैं जैसे कि तस्वीरों के रूप में अपनी यादें संजो कर रखना। आप सभी जानते हैं कि कई बार स्टोरेज खाली करने के लिए समय-समय पर फोटो को हटाना पड़ता है। इसी दौरान कई बार गलती से वह फोटो डिलीट हो जाती है, जिसे डिलीट नहीं करना होता है। यदि आपने ऐसा किया है और उस तस्वीर को लेकर परेशान है, जिसे आप डिलीट नहीं करना चाहते थे, तो परेशान मत होइए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप गैलरी से डिलीट किए गए फोटो को दोबारा पा सकते हैं। यहां हम आपको गैलरी से हटाए गए फोटो को दोबारा पाने की तरकीब बता रहे हैं। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर डिलीट किए गए फोटो को दोबारा पाया जा सकता है।
कैसे पाएं Android पर डिलीट हुई तस्वीः
यदि आप एंड्रॉयड वाला स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बता दें कि एंड्रॉयड पर डिलीट किए गए फोटो को दोबारा पाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। अधिकतर स्मार्टफोन में अपनी डेडिकेटेड गैलरी या फोटो ऐप प्री-लोड मिलती है, जिसमें यूजर्स फोटो देख सकते हैं, मूवी और वीडियो प्ले कर सकते हैं और ट्रैश बिन/फोल्डर मिलता है जो कि काफी जरूरी है। यहां पर सभी डिलीट किए गए फोटो स्टोर किए जाते हैं।
ट्रैश फोल्डर चेक करें:
यदि आप डिलीट हुई तस्वीरों को दोबारा पाना चाहते हैं तो स्मार्टफोन की गैलरी में मौजूद ट्रैश फोल्डर को चेक कीजिए। अगर आपने वहां से फोटो को नहीं हटाया है तो आप खुशकिस्मत है, क्योंकि वहां पर डिलीट किए गए फोटो को एंड्रॉयड स्किन के आधार पर 30-40 दिनों तक टेंपरेरी तौर पर स्टोर करके रखा जाता है।
कैसे पाएं गैलरी के ट्रैश फोल्डर से दोबारा तस्वीर:
चेक कीजिए गूगल तस्वीरः
आपको बता दें कि कुछ स्मार्टफोन, जिनमें प्योर स्टॉक स्टॉक एंड्रॉइड काम करता है। जैसे कि Motorola, Micromax और Nokia में डिफॉल्ट गैलरी ऐप के तौर पर Google Photos दिया गया होता है। इसमें जो भी डिलीट की गई फोटो को रिकवर करना है तो Google Photos के ट्रैश फोल्डर को देखा जा सकता है। यह किसी को नहीं पता होता कि फोटो हटाने के लिए किस गैलरी ऐप का इस्तेमाल किया गया था।
कैसे पाएं Google Photos से डिलीट की गई तस्वीरः
चेक करें क्लाउडः
कैसे रिकवर करें iPhone पर डिलीट हुई तस्वीरः
यदि आप अपने iPhone पर गलती से डिलीट किए गए फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो यह इन स्टेप्स के जरिए काफी आसानी से किया जा सकता है।
चेक करें फोटोः
हम यहां आपको बता रहे हैं कि iPhone या किसी iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाली डिवाइस पर फोटो ऐप के जरिए डिलीट की गई फोटो को दोबारा कैसे पा सकते हैं।
चेक करें iCloud:
यदि आपको iPhone में फोटो ऐप पर डिलीटेड फोटो नहीं मिल रहे हैं तो आप उन्हें एक बार अपनी Apple ID से कनेक्ट iCloud बैकअप में देख सकते हैं। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप यह कर सकते हैं।
आपको बता दें कि क्लाउड स्टोरेज में रिसेंटली डिलीट फोटो सिर्फ एक सीमित समय के लिए रहती हैं। जैसे कि iCloud में ये 30 दिनों तक रहती हैं। इस समय सीमा तक ही आप फोटो को दोबारा पा सकते हैं।
चेक करें Google Photos:
आपको बता दें कि एंड्रॉयड की तरह Google Photos से iOS डिवाइस से डिलीट किए गए फोटो को रिकवर करना आसान है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आईओएस पर Google Photos से डिलीट किए गए फोटो को रिकवर कैसे कर सकते है।
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…
दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…
दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (21 दिसंबर) को 101 रेलवे अधिकारियों को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार…