कोहिमाः नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इन लोगों के उग्रवादी संगठन एनएससीएन-केवाईए (NSCN-KYA) से जुड़े होने की आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं, जिसमें इन लोगों की मौत हुई। इस घटना के बाद इलाके में हिंसा फैल गई। सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प भी हुई। यह घटना शनिवार शाम ओटिंग गांव में घटित हुई।
प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के वाहनों को आग लगा दी। हिंसा में सुरक्षाबलों के एक जवान के शहीद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर थे और काम के बाद एक पिकअप में बैठकर अपने घर जा रहे थे। जब देर रात तक वे अपने घर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और तब उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई।
इस घटना को लेकर देर रात तक प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई। राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के ट्वीट के बाद घटना की जानकारी सार्वजनिक हो सकी। सीएम रियो के ट्वीट से पहले आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि ओटिंग गांव में सुरक्षाबलों की फायरिंग में कई नागरिकों के मौत की खबर है। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया।
बताया कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि उस जगह पर उग्रवादी संगठन एनएससीएन-केवाईए के लोग है और वहां किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए ऑपरेशन प्लान किया गया।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा को जिस रंग की गाड़ी के बारे में जानकारी मिली, तो उसी रंग की गाड़ी वहां से गुजरी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने गाड़ी को रुकने को कहा लेकिन वह गाड़ी नहीं रुकी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने बाद में जाकर देखा तो पता चला कि मारे गए लोग आम नागरिक थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी बीच गांव वाले उस जगह पर आ गए और सुरक्षा बलों के जवानों से हथियार छीनने लगे और गाड़ी में भी आग लगी दी। इसके बाद फिर फायरिंग हुई। हिंसा में एक जवान भी मारा गया।
राज्य के मुख्य नेफ्यू रियो ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोन में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है। उच्च स्तरीय एसआईटी जांच करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी। सभी वर्गों से शांति की अपील है।“
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, “नगालैंड के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार की ओर से गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए घटना की गहन जांच करेगी।“
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…