दिल्लीः यदि आपने 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने सेंट्रल रेलवे में स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के तहत लेवल-1 और 2 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर रेलवे जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे 10वीं और 12वीं पास योग्य उम्मीदवारों को लिए रेलवे में नौकरी पाने का मौका दे रहा है। आरआरसी सेंटर्ल रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त होने चाहिए। जिन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले दौर के लिए बुलाया जाएगा।
वैकेंसी विवरणः
लेवल 2: 2 पद
लेवल 1: 10 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 12 पद
शैक्षणिक योग्यता
लेवल 2 – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास या इसके समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
लेवल 1 – मान्यता प्राप्त कक्षा 10 पास या आईटीआई या एनसीवीटी द्वारा दिया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) या एनसीवीटी द्वारा दिया गया 10वीं पास प्लस नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) या 10वीं पास प्लस आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि लेवल 2 की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और लेवल 1 पद की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है।
आवेदन शुल्क
एसससी, एसटी, पूर्व कर्मचारी, पीड्ब्ल्यूडी, महिला, अल्पसंख्यक और ईबीसी के लिए एग्जाम फीस 250 रुपये है। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।