दिल्लीः कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने संबित पात्रा को आईटीडीसी (ITDC) यानी भारतीय पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है और सवाल किया है कि पता नहीं पात्रा में ऐसा कौन सा कोहिनूर हैं जो उन्हें आटीडीसी का चेयरमैन बना दिया गया।
कन्हैया ने एक खबरिया चैनल से बातचीत में कहा, “डॉक्टर हैं या कौन से कोहिनूर हैं जो इनको आईटीडीसी का चेयरमैन बना दिया गया। स्टूडियो में पार्टी का पक्ष रखते हैं और हुआ-हुआ करते हैं।“ कन्हैया के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए संबित पात्रा ने अपनी डिग्री बताई और कहा कि वह अपनी योग्यता से इस पद पर पहुंचे हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि हम पढ़े-लिखे लोग हैं और हमें अपने व्यवहार से परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनसे पहले आईटीडीसी के चेयरमैन शंकर सिंह वाघेला थे। जहां तक योग्यता की बात है तो मैंने एमबीबीएस, एमएस, एमआरसीएस की पढ़ाई की है। यही नहीं, उन्होंने 2000 में यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 19वां रैंक हासिल किया था। उन्होंने कन्हैया पर तंज कसते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं जो सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखते रहते हैं।
बीजेपी पात्रा ने कहा कि यदि संविधान में राष्ट्रवाद नहीं है तो क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से पांच लाख मुसलमान आकर नॉर्थ-ईस्ट को टुकड़े करने की बात करेगा तो वो जेल जाएगा। शरजील इमाम अगर देश तोड़ने की बात करेगा तो जेल जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को आईटीडीसी का चेयरमैन और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। इस पद पर वह अगले 3 साल तक रहेंगे। वहीं श्री गंजी कमला वी राव आईटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अगले आदेश तक नियुक्त रहेंगे।
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…
दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…