Coronavirus New Strain
सांकेतिक तस्वीर

दिल्लीः आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। बेहद खतरनाक इस वैरिएंट के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन पर वैक्सीनेशन या पहले हुए कोरोना से पैदा होने वाली इम्यूनिटी का भी असर नहीं पड़ता है। ओमिक्रॉन ने अब तक 30 देशों में दस्तक दे दी है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस वैरिएंट के अभी तक किसी तरह के खास लक्षण सामने नहीं आए हैं, लेकिन इस वैरिएंट को सबसे पहले पहचानने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉ. एंजेलिक कोएट्जी का कहना है कि ओमिक्रॉन के ‘असामान्य, लेकिन हल्के’ लक्षण देखे जा रहे हैं। डॉ. एंजेलिक के मुताबिक ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा से अलग हैं। कोरोना के दूसरे वैरिएंट से इन्फेक्ट होने पर स्वाद और सूंघने की क्षमता पर असर पड़ता था, लेकिन ओमिक्रॉन के मरीजों में ये लक्षण नहीं देखा जा रहा है। साथ ही गले में खराश तो रहती है, लेकिन कफ की शिकायत देखने को नहीं मिल रही है।

ओमिक्रॉन के लक्ष्णः

  • मांसपेशियों में दर्द
  • हल्का बुखार
  • गले में खराश
  • गंध और स्वाद दोनों सक्रिय
  • सिर दर्द
  • कुछ लोगों में इस लक्षण दिखाई नहीं देते

विशेष ध्यान रखेः

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,
  • वैक्सीन की दोनों खुरा लें
  • मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें
  • समय-समय पर हाथ धोएं
  • घर के बीमार और बुजुर्ग व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से गुरेज करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here