Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सजग हुई सरकार, लव अग्रवाल बोले, घबड़ाएं नहीं रहे सतर्क

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मरीज मिले हैं। इनमें एक विदेशी है, जो नवंबर में भारत आया था। इसके साथ ही सरकार ने  चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से पांच गुना ज्यादा खतरनाक है। इसलिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। हालांकि डरने की कोई बात नहीं है। बस अपनी जिम्मेदारी निभानी है और मास्क पहनना है। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय अपनाने हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल उन्होंने आज बताया कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए लोगों में एक 66 वर्षीय व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर चुका है। वहीं दूसरा संक्रमित व्यक्ति 46 वर्षीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है।  इन दोनों व्यक्तियों में संक्रमण के हल्के लक्षण दिखे हैं।

अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस के इस रूप के अब तक जिनते भी मामले आए हैं, उसमें रोगी की हालत के गंभीर होने के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इससे संक्रमित दोनों में एक व्यक्ति कोरोना वैक्‍सीन के दोनों टीके लगवा चुका है। देश में ओमिक्रॉन के दो मामले मिलने के बाद लॉकडाउन लगाने की जरूरत के बारे में गए सवाल के जवाब में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि अभी इसकी ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जो नई चुनौती है हम मुकाबला करेंगे और इसके लिए हमारे पास सभी साधन उपलब्ध है। हमें डरना नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को जिम्मेदारी है कि वे मास्क पहने।”

आपको बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएं अब तक करीब 30 देशों में पहुंच चुका है। भारत सरकार ने इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए नियमित अंतरराष्ट्री उड़ानो को खोलेने की योजना स्थगित कर दी है। ये उड़ाने 15 दिसंबर से खोली जानी थीं।

लव अग्रवाल ने बताया- एक महीने से देश में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं। चिंता की बात यह है कि 15 जिलों में अब भी पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है। 18 जिलों में यह रेट 5 से 10 प्रतिशत बनी हुई है। केरल और महाराष्ट्र ही दो राज्य हैं जहां 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। देश के 55 फीसदी से ज्यादा केस यहीं हैं। उन्होंने बताया कि 49 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लगे। घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो चुका है। देश में अभी कोरोना के 99,763 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 9,765 नए मामले सामने आए हैं।

आपको बता दें कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला था। इससे संक्रमित व्यक्ति का 9 नवंबर को सैंपल लिया गया था। 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका ने इसके बारे में डब्ल्यूएचओ (WHO) यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन  को बताया था। वहीं डब्ल्यूएचओ ने 26 नवंबर को नए वैरिएंट B.1.1.529 को ओमिक्रॉन नाम दिया। इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कैटेगरी में रखा गया है। इसके सामने आने के बाद कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

Shobha Ojha

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

8 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

8 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

9 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

1 day ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago