दिल्लीः
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। दिल्ली में आज पेट्रोल सस्ता हुआ है। दरअसर दिल्ली सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर लगने वाले वैट (VAT) यानी मूल्य वर्धित कर में कमी का फैसला किया था। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है जो आज से लागू हो गया। इससे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 8.56 रुपये की कमी आई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब नोएडा से कम हो गई है।
दिल्ली में इसकी कीमत अब 95.41 रुपये रह गई है, जबकि नोएडा में यह 95.51 रुपये लीटर मिल रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट में कोई कमी नहीं की है। हालांकि दिल्ली में डीजल पहले ही नोएडा के मुकाबले सस्ता था। दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि नोएडा में इसकी कीमत 87.01 रुपये है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते 04 नवंबर से दोनों ईंधनों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती की थी। इस फैसले के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घटा था जबकि डीजल की कीमत 11.75 रुपये प्रति लीटर कम हुई थी। केंद्र सरकार के फैसले के बाद से अब तक 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश भी वैट में कटौती करके ग्राहकों को राहत दे चुके हैं।
आपके बता दें कि देश में सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था, वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इसके बाद इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में जो बढ़ोतरी शुरू हुई वह पिछले कुछ दिनों से थमी हुई हैं। ये कीमतें केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क कटौती और फिर राज्यों की तरफ से वैट कटौती के बाद नहीं बदली हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस कटौती से पहले पेट्रोल करीब 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था।
पिछले महीने देश में पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है, लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी। 24 सितंबर से मोदी सरकार के फैसले तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से अंतरराष्ट्रीय तेज बाजार में दहशत है। इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को भी कच्चे तेल का भाव टूटा। देखा जाए तो पिछले शुक्रवार से ही इस बाजार में गिरावट का रूख चल रहा है। अमेरिकी बाजार में कल कारोबार की समाप्ति पर डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) और 61 सेंट गिर कर 65.57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत भी 36 सेंट घट कर 68.87 डॉलर प्रति बैरल रही।
चलिए अब आपको बताते हैं कि आप घर बैठे प्रति रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव कैसे जान सकते हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…