कानपुरः भारत और न्यूजीलैंक के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा समाप्त हुआ। इस मैच का समापन बड़े ही रोमांचक अंदाज में हुआ। दो भारतीय के बुते कीवी टीम कानपुर टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही। टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने इस मैच को ड्रा कराने के लिए न्यूजीलैंड की ओर से बड़ी भूमिका निभाई। कानपुर रचिन ने 91 गेंदें खेली, जबकि एजाज ने भी विकेट बचाते हुए 23 गेंदों का सामना किया। इन दोनों की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए कुल 52 गेंदों का सामना किया और टेस्ट मैच को ड्रा करवा दिया।
18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन जन्मे रचिन के पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति और माता का नाम दीपा कृष्णमूर्ति है। न्यूजीलैंड में हट हॉक्स क्लब के संस्थापक रचिन रवींद्र के पिता रवि 1990 के दशक की शुरुआत में भारत से चले गए थे। वह पहले बेंगलुरु में रहते थे। वहीं, एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था और जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था।
कानपुर टेस्ट के अंतिम सत्र के खेल में टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट चटकाने थे। वहीं न्यूजीलैंड को मैच ड्रॉ कराने के लिए 31.5 ओवर बैटिंग करनी थी। हालांकि आखिरी सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। भारतीय गेंदबाजों ने 64.1 ओवर से लेकर 89.2 ओवर के बीच एक के बाद एक 5 विकेट चटकाए। इसके बाद रचिन रवींद्र और एजाज पटेल पटेल भारतीय टीम के सामने दीवार बनकर खड़ा हो गए। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर नाबाद 10 रन जोड़कर भारत की जीत के सपने को पूरा नहीं होने दिया।
कानपुर टेस्ट में लाथम ने शानदार बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने 138 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन इसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। लाथम (52) को अश्विन ने बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही आर अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। अश्विन ने हरभजन सिंह (417) का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने रॉस टेलर (2) को LBW आउट किया। टेलर के विकेट के साथ ही टी-ब्रेक हो गया।
कानपुर टेस्ट में लंच के ठीक बाद पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने विलियम सोमरविले (36) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कानपुर टेस्ट में सोमरविले ने टॉम लाथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 76 रन जोड़े। शुभमन गिल ने डीप फाइन लेग पर शानदार डाइव लगाते हुए उनका कैच पकड़ा।
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जेमीसन, विलियम सोमरविले।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…