दिल्लीः कोरोना एक बार फिर डरा रहा है। इस वायरस नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका से निकल कर ओमिक्रॉन ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत 13 देशों में पहुंच चुका है। आपको बता दें कि ज्यादातर देश ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर ट्रैवल बैन लागू कर चुके हैं। वहीं वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कहा है कि अगर ओमिक्रॉन पर अलग वैक्सीन की जरूरत हुई तो वह दो से तीन महीने में तैयार हो जाएगी।
मॉडर्ना कंपनी ने कहा है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए स्पेशल वैक्सीन (ओमिक्रॉन स्पेसिफिक) दो से तीन महीने में तैयार हो जाएगी। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में उत्पन्न हुए कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से दुनिया परेशान है। वैक्सीन कंपनियां अब तक यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि मौजूदा वैक्सीन इस नए वैरिएंट को काबू करने में कारगर साबित होंगी या नहीं।
मॉडर्ना के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्टन ने कहा, “हम हालात पर नजर रख हुए हैं। फिलहाल, सिर्फ यही कह सकता हूं कि अगर ओमिक्रॉन के लिए अलग से वैक्सीन की जरूरत हुई तो यह कुछ हफ्तों में तैयार कर ली जाएगी। कुछ हफ्तों में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। साइंटिस्ट्स इस वैरिएंट और वैक्सीन एफिशिएंसी पर रिसर्च कर रहे हैं। हम उन लोगों के सैम्पल्स की जांच भी कर रहे हैं, जो वैक्सीनेट होने के बावजूद इस वैरिएंट से पॉजिटिव हो गए।“
डब्ल्यूएचओ (WHO) यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है कि कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। यदि इस वैरिएंट के चलते कोरोना संक्रमण तेज हुआ तो इसके नतीजे खतरनाक होंगे। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी तक इस वैरिएंट से एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है तथा अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये वैरिएंट कितना संक्रामक और घातक है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस बोत्सवाना में मिला और दक्षिण अफ्रीका में पहली बार इसकी सीक्वेंसिग की गई। इसके बाद ये हॉन्गकॉन्ग, ब्रिटेन, जर्मनी, नीदरलैंड, डेनमार्क, बेल्जियम, इजराइल, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल और कनाडा तक पहुंच चुका है।
उधर, पुर्तगाल सरकार ने बताया है कि उनके 13 प्लेयर्स में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। ये सभी बेलेनीनेसी क्लब के लिए खेलते हैं। नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा, “इस क्लब ने शनिवार को बेनेफिका के खिलाफ जो मैच खेला, उसमें बेलेनीनेसी के सिर्फ 9 प्लेयर ही मैदान पर उतर सके। हमारी टीम कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीका गई थी। वहां से लौटने के बाद प्लेयर्स का टेस्ट कराया गया। 9 प्लेयर्स को ओमिक्रॉन वैरिएंट से पॉजिटिव पाया गया है। कुल मिलाकर 17 प्लेयर और स्टाफ मेंबर्स पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।“
वहीं ब्रिटेन ने कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। यहां ट्रैवल बैन, फेस मास्क और टेस्टिंग को लेकर ढिलाई नहीं बरतने की सलाह दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, अब यहां 18 साल से ऊपर सभी नागरिकों को बूस्टर डोज दी जाएगी। अभी तक ये डोज केवल 40 साल से ऊपर वालों को दी जा रही थी। बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन तेज करने के लिए दूसरी और तीसरी डोज का अंतर भी कम किया जा सकता है। अभी ये 6 महीने है और इसे घटाकर 5 महीने किया जा सकता है।
ब्रिटेन में अभी तक 1.8 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। सभी वयस्कों को बूस्टर डोज देने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि ब्रिटिश लैब्स में दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट के 75 संभावित सैंपलों की जांच की जा रही है। यहां 3 ऐसे केस कन्फर्म हो चुके हैं और इनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग भी की जा रही है।
फ्रांस में ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ संदिग्ध मामले मिले हैं। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात को बताया कि कुछ यात्री पिछले 14 दिनों में अफ्रीका की ट्रिप से लौटे हैं, उन्हीं में से 8 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की आशंका है। इन सभी मरीजों में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग में अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वैरिएंट्स के म्यूटेशंस नहीं मिले हैं, अब सीक्वेंसिंग के जरिए आगे की जानकारी जुटाई जाएगी। फ्रांस ने सात अफ्रीकी देशों से फ्लाइट्स बैन की हुई है।
वहीं कनाडा में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए कनाडा की सरकार ने कहा है कि ऑन्टारियो में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो कन्फर्म केस मिले हैं। यह दोनों ही केस नाइजीरिया से लौटे दो लोगों में मिले हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ने बताया कि ओटावा पब्लिक हेल्थ इस मामले की जांच कर रहा है और दोनों मरीज आइसोलेशन में हैं।
इसके बाद से ही कनाडा आने वाले यात्रियों के लिए टेस्टिंग के नियम सख्त किए जा रहे हैं। अब किसी भी देश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही टेस्टिंग करानी होगी। शुक्रवार को कनाडा ने दक्षिणी अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर बैन लगाया था।
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन नीदरलैंड भी पहुंच चुका है। यहां पर रविवार को एक गंभीर परेशानी की बात सामने आई। यहां शुक्रवार को 61 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इनमें से 13 में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…