मुंबईः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी खुद को नहीं पहचाने जाने से इस कदर नाराज हुईं कि वह शो छोड़कर ही चली गईं। दरअसल स्मृति अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर पहुंची थी, लेकिन सेट के गार्ड ने नहीं पहचानने से इनकार दिया और सेट पर जाने से रोक दिया। नाराज ईरानी बिना शूटिंग के लौट गईं।
इस बात की जानकारी जब कपिल शर्मा और उनकी प्रोडक्शन की टीम को मिली, तो सेट पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद प्रोडक्शन टीम ने स्मृति ईरानी से बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी और आखिरकार शूटिंग रद्द करनी पड़ी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और कपिल की प्रोडक्शन टीम से काफी देर तक उनकी बातचीत हुई। जब बात नहीं बनी, तो प्रोडक्शन टीम ने सेट से जुड़े लोगों को घर जाने को कह दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्मृति ईरानी ड्राइवर और दो लोगों की टीम के साथ शो की शूटिंग के लिए शाम को कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान प्रवेश द्वार पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान नहीं पाया और उसने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। स्मृति ने उसे बताया कि उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए बुलाया गया है, वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा, “हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।“
केंद्रीय स्मृति काफी देर तक गार्ड को समझाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन वह नहीं माना। तभी जोमैटो का डिलीवरी बॉय आया, वह अंदर कलाकारों के लिए फूड पैकेट की डिलीवरी देने आया था, गार्ड ने उसे बगैर कुछ पूछे जाने दिया। इस पर स्मृति काफी नाराज हुईं। बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रोडक्शन टीम और कपिल शर्मा को फोन भी लगाए, लेकिन बात नहीं हो पाई। आखिर नाराज होकर स्मृति ईरानी बगैर शूट किए वापस लौट गईं।
इस बात की जानकारी जब सिक्योरिटी गार्ड को लगी कि उसने जिन्हें अंदर जाने से रोक दिया, उनकी एक बात न सुनी, वे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थीं तो घबराकर सेट से भाग खड़ा हुआ। उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। इधर, प्रोडक्शन टीम लगातार कोशिशों के बाद भी स्मृति ईरानी को शूटिंग पर लौटने के लिए नहीं मना सकी।
आपको बता दें कि स्मृति का एपिसोड भले ही शूट नहीं हो पाया, लेकिन कपिल शर्मा के सेट पर मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता एवं बीजेपी सांसद सनी देओल अपने बेटे करन देओल की अपकमिंग फिल्म ‘वेल्ले’ के प्रमोशन की शूटिंग के लिए पहुंचे। उनका एपिसोड शूट किया गया। अब स्मृति ईरानी की किताब के बारे में जानने के लिए पाठकों और दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने सच्ची घटना पर ये थ्रिलर बुक ‘लाल सलाम’ लिखी है और उन्हें इस किताब को पूरा करने में लगभग 10 साल लगे हैं। वेस्टलैंड पब्लिशिंग कंपनी की यह किताब 29 नवंबर को बाजार में आएगी।