दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में इजाफा उन्हें जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आने के बाद की गई है। पुलिस के मुताबिक, गंभीर को एक धमकी भरा ईमेल आया। यह मेल कथित तौर से रूप से ISIS कश्मीर की ओर से भेजा गया था। डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।
मध्य जिला के डीसीपी को भेजी गई शिकायत में गंभीर ने वह ईमेल भी अटैच किया है। उनका कहना है कि मंगलवार रात 9..32 बजे सांसद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ISIS कश्मीर का एक मेल आया। इसमें गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। गंभीर ने दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की मांग की है।
आपको बता दें कि जम्मू- कश्मीर में इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी नई नहीं है। ISIS से जुड़ाव रखने वाले कई संगठन उसके नाम का इस्तेमाल करते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ISIS के कई मॉड्यूल्स को इस केंद्र शासित प्रदेश में खत्म किया गया है। ISIS के नाम पर कई धड़े हैं जो अलग-अलग ऑपरेट करते हैं। ISIS J&K, ISIS वॉयस ऑफ हिंद, ISIS खोरासान जैसे कई संगठनों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऐक्शन लिया है।
भारत में इस्लामिक स्टेट या उससे मिलते-जुलते या जुड़ाव रखने वाले सभी संगठनों पर UAPA के तहत बैन है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि भारत में ISIS के कैडर ने दुनियाभर के ISIS आतंकियों के साथ मिलकर एक नेटवर्क तैयार कर लिया है।
आपको बता दें कि पिछले महीने श्रीनगर में स्ट्रीट वेंडर पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली थी। इसी साल जुलाई में NIA, IB और R&AW ने मिलकर एक ISIS मॉडयूल का भांडाफोड़ किया था। खुफिया एजेंसियों ने उसी महीने ISIS के कश्मीर में संस्थापक सदस्यों में से एक कासिम खोरासानी और उसके दो साथियों को पकड़ा था। कासिम जम्मू और कश्मीर में ISIS के लिए भर्तियां कर रहा था।
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…
दिल्लीः इस समय सोना खूब चमक रहा है। यह शुक्रवार को यानी 11 अप्रैल को अब तक के सबसे ऊंचे…
मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर रुपहले पर्दे पर दम तोड़ने लगी है।…