मुंबईः एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक का एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मलिक का वानखेड़े के खिलाफ लगाए आरोपों का सिलसिला अभी भी जारी है। मलिक ने आधी रात वानखेड़े के खिलाफ एक बड़ा ‘बम’ फोड़ा और ऐसी तरवीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसे झुठलाना समीर वानखेड़े और उनके परिवार के लिए मुश्किल नजर आ रहा है।
इस तस्वीर में एनसीबी अधिकारी वानखेड़े जालीदार टोपी पहने हुए एक मौलाना के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक कागज पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मलिक ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, सिर पर टोपी, कबूल है, कबूल है, कबूल है… ये तूने क्या क्या किया समीर दाउद वानखेड़े?एनसीपी नेता की ओर से दिए गए इस फोटो के कैप्शन से साफ है कि वह इस फोटो को समीर वानखेड़े के निकाह की बात कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मुस्लिम कानून के मुताबिक, निकाह के लिए जरूरी है कि होने वाले पति-पत्नी दोनों ही मुस्लिम हों। वानखेड़े ने निकाह किया, इसका मतलब ये हुआ कि उन्होंने खुद को मुस्लिम बताया। वानखेड़े का निकाह मौलाना मुजम्मिल अहमद ने पढ़ाया है। उन्होंने भी मीडिया से यही कहा कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं और निकाह के वक्त भी उन्होंने खुद को मुस्लिम ही बताया था। उस वक्त उनका पूरा परिवार मुस्लिम ही था। यदि लड़का-लड़की मुस्लिम नहीं होते तो शरीयत के मुताबिक निकाह नहीं हो सकता।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने वानखेड़े पर धर्म छिपाकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र यानी अनुसूचित जाति के कोटे पर केंद्र सरकार की नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। वहीं वानखेड़े और उनके पिता ने मलिक के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। इन लोगों का कहना है कि वे महार समुदाय से तालुक रखते हैं और पूरे परिवार ने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया है। अपनी बातों को पुख्ता तौर पर रखने के लिए दोनों पक्षों ने कई सर्टिफिकेट भी मीडिया के सामने रखे थे। वानखेड़े के परिवार ने BMC द्वारा जारी आधिकारिक बर्थ सर्टिफिकेट पेश किया, जिसमें समीर वानखेड़े के पिता का नाम कचरुजी वानखेड़े लिखा है। उनका धर्म इसमें हिन्दू लिखा गया है।
आपको बता दें कि समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था, जिसमें मलिक के आरोपों के लिए 1.25 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की गई थी। इसी के साथ अंतरिम राहत के रूप में नवाब मलिक द्वारा की जा रही बयानबाजी पर रोक लगाने की मांग की गई है। आज बॉम्बे हाईकोर्ट में इसी मामले की सुनवाई जारी है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…