लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपराह्न में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो मौजूदा समय में चर्चा का विषय बनी हुई है। सियासी गलियारे में इस तस्वीर का लोग अपने-अपने तरीके से अर्थ निकाल रहे हैं। 12:17 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई दो तस्वीरों में योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ-साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में घूमते दिख रहे हैं।
इस पोस्ट के साथ योगी आदित्यनाथ ने एक कविता भी शेयर की है।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके..
अपना तन-मन अर्पण करके..
जिद है एक सूर्य उगाना है..
अम्बर से ऊँचा जाना है..
एक भारत नया बनाना है!!
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी-योगी पर शायराना अंदाज में तंज कसा है और लिखा है कि दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में अखिल भारतीय डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए 19 नवंबर से लखनऊ पहुंचे थे।
आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन का जन्मदिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह उन्हें बधाई देने राजभवन पहुंचे। इसके बाद उनकी प्रधानमंत्री के साथ चर्चा हुई। कल यानी 22 नवंबर को लखनऊ में किसानों की महापंचायत भी होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी ने योगी को इसी मुद्दे पर सलाह दी होगी।