Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

राजमार्ग पर डॉलर की बारिश, गाड़ी रोक कर नोट लूटने लगे लोग, दो घंटे तक लगा रहा जाम

वाशिंगटनः अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मजेदार वाकया हुआ। यहां  पर शुक्रवार को नोटो की लूट मच गई।  दरअसल कार्ल्सबैड राजमार्ग से गुजर समय नोटो से लदे एक ट्रक का बैक डोर अचानक से खुला और उसमें डॉलर से भरे कई बैग हवा में उड़ गए। इसके बाद गोते लगाते बैग से डॉलर के नोट सड़क पर उड़ने लगे। यानी डॉलर की बरसात होने लगी।

इसके बाद राजमार्ग से गुजर रहे लोगों ने डॉलर की बारिश होते देखा, तो वे अपनी कारें खड़ीं कीं और डॉलर लूटने लगे। आलम ये रहा कि जहां था वहीं रुक गया और नोट इकट्‌ठा करने लगा। राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया।

पुलिस के मुताबिक यह घटना कार्ल्सबैड में अंतरराज्यी राजमार्ग-5 पर सुबह सवा नौ बजे के करीब की है। इस घटना के समय ट्रक सैन डिएगो से फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प के एक ऑफिस की ओर जा रहा था। सड़क पर उड़ रहे नोटों को देखकर कई लोग अपनी कार खड़ी कर उसे समेटने लगे। ट्रक चालक ने जब विरोध किया तो लोग हाथापाई पर उतर गए।

उधर, कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल सार्जेंट कर्टिस मार्टिन ने बताया कि घटना सुबह सवा नौ बजे की है। उन्होंने कहा कि ट्रक में कई सारे बैग थे, जो राजमार्ग पर गिर गए। ट्रक की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण बैग खुल गए और उसमें भरे नोट हवा में उड़ने लगे।

मार्टिन के मुताबिक सभी बैग एक और 20 डॉलर के नोटों से भरे हुए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस राजमार्ग को दोनों ओर से सील कर दिया। करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद सड़क को फिर से खोल दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजमार्ग पर उड़ते हुए  डॉलर देख लोग पागलों की तरह उछल रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो उनकी लॉटरी लग गई हो। जो जहां था, वहीं नोटो को दोनों हाथों से बटोर रहा था। कई लोग तो दोनों हाथों में नोट लिए खुशी के मारे चिल्ला रहे थे, तो कभी डांस कर रहे थे। इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। इनमें से कई लोग डॉलर इकट्ठा करने के साथ वीडियो भी बना रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए गए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

उधर, ट्रक चालक ने इस घटना की जानकारी हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी नोट लूट रहे लोगों को चेतावनी दी और उसे जमा कराने को कहा। हालांकि उस दौरान कुछ लोगों ने पैसे वापस किए वहीं कुछ लोग डॉलर लेकर कार में बैठे और फरार भी हो गए।

अब पुलिस ने घटना को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है और कहा है कि जो लोग पैसा नहीं लौटाएंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) भी इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि लोगों ने कितने पैसे लूटे हैं। सैन डिएगो यूनियन-ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार अपराह्न तक कम से कम एक दर्जन लोगों ने पैसे वापस कर दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने भारी मात्रा में पैसे इकट्ठा किए थे, जिसे उन्होंने लौटा दिया है।

Delhi Desk

Recent Posts

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

5 hours ago

दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद के घर को पेरिस बनायाः सैनी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP  और पूर्व  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…

6 hours ago

AAP ने वाहन निलामी में किया करोड़ों का घोटाला, 02 लाख 30 हजार रुपये में बेच डाले 281 वाहनः मल्होत्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…

6 hours ago

KG से PG तक फ्री शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं को लिए 15,000 रुपये, जानें बीजेपी ने किया है कौन-कौन सा वादा

संवाददाताः बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया। विकसित दिल्ली…

16 hours ago

चुनाव हारेंगे केजरीवाल और आतिशी सहित AAP के तमाम बड़े नेताः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दावा किया है कि AAP के राष्ट्रीय…

17 hours ago

पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली बीजेपी के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के दिल्ली के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद…

17 hours ago