दिल्लीः मौजूदा समय में बहुत सारे उपभोक्ता ऐसे रिचार्ज प्लान तलाश करते हैं जिन्हें एक बार रिचार्ज करा लें और पूरे साल की छुट्टी मिल जाए। जी हां हम बात कर रहे वार्षिक प्लान्स की। हालांकि इनमें लाभ डेली प्लान्स की तरह ही मिलते हैं, लेकिन इनका एक मुख्य फायदा यह है कि एक बार रिचार्ज कराओ और फिर साल टेंशन खत्म हो जाती है। यदि आप भी ऐसा कोई प्लान ढूंढ रहे हैं और जियो यूजर हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं जियो के कुछ ऐसे ही प्लान्स की जानकारी हैं, जो 365 दिन की वैधता उपलब्ध कराते हैं। तो चलिए आपको देते हैं इन प्लान्स के बारे में जानकारियां।

 

टर्म प्लान: यह जियो का सबसे किफायती प्लान है और इसकी वैधता 365 दिन की है। इसके लिए आपको 2,399 रुपये चुकानें पड़ेंगे। इसमें यूजर्स को 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही प्रतिदिन 2 जीबी डाटा भी दिया जाता है। 365 दिन की वैधता के अनुसार, यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान 730 जीबी हाई-स्पीड डाटा दिया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS फ्री दिए जा रहे हैं।

अब बात जियो के दूसरे प्लान की करें तो इसकी कीमत 2,599 रुपये है। इसमें भी उपभोक्ताओं को एक साल यानी की 365 दिन की वैधता मिलती है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई है। वहीं, प्रतिदिन 2 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। यानी कुल मिलाकर यूजर्स को पूरी वैधता में 740 जीबी डाटा दिया जाएगा। यही नहीं, 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

जियो के तीसरे रीचार्ज प्लानः  इसकी कीमत 3,499 रुपये है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इस दौरान किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही 365 दिन की वैधता दी जाएगी। इस प्लान में यूजर्स को 1095 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। यदि सीधे शब्दों में इस प्लान को समझाए, तो इसके लिए आपको प्रतिदिन का खर्च 10 रुपये से भी कम खर्च करने पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here