दिल्लीः विवादित बयानों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। दिल्ली में कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। दरअसल कंगना मोदी सरकार के कृषि कानून वापस लिए जाने पर लगातार नाराजगी जाहिर कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहा था। अब उनके बयान को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीष रंजन और लीगल सेल के को-ऑर्डिनेटर अंबुज दीक्षित ने उनके खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई है।
आपको बपता दें कि कंगना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा था, “खालिस्तानी आतंकवादी शायद आज सरकार का हाथ मोड़ रहे हैं, लेकिन भारत की इकलौती प्रधानमंत्री को मत भूलिए, जिन्होंने इनको अपनी जूती के नीचे दबा दिया था। उन्होंने इस देश के लिए पता नहीं कितना सहा है। उन्होंने अपनी जिंदगी के बदले, इन्हें मच्छरों की तरह कुचला है, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मौत के दशकों बाद भी आज तक ये उनके नाम से कांपते हैं। इनको वैसा ही गुरु चाहिए।“
कंगना ने लिखा था, “खालिस्तानी आंदोलन के बढ़ने के समय उनकी कहानी और ज्यादा रिलेवेंट लगती है। बहुत जल्द आपके लिए ला रहे हैं इमरजेंसी।“ आपको बता दें कि इमरजेंसी कंगना की आने वाली फिल्म है, जिसमें वो इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।
फिल्म प्रमोशन के नाम पर आए कंगना के इस भड़काऊ बयान को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने केस दर्ज हुआ है। यहां इंडियन यूथ कांग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी अमरीष रंजन पांडे और लीगल सेल के कोआर्डिनेटर अंबुज दीक्षित ने कंगना के खिलाफ शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई। कंगना के खिलाफ 124 ए (देशद्रोह), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने) और 505 (सार्वजनिक बुराई करने वाले बयान) के तहत शिकायत दी गई है।
उधर, दिल्ली की सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रेसिडेंट और शिरोमणि अकाली दल के लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिखों को टारगेट करने पर कंगना की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि कंगना को या तो जेल में भेजना चाहिए या मेंटल हॉस्पिटल। हम उनके इस घृणित बयान पर सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग करते हैं।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…