दिल्लीः प्रकाश पर्व के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया। केंद्र सरकार के इस फैसले पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने करकार के इस फैसले पर निराशा जताई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बेहद शर्मनाक और अनुचित है।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, “दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार की जगह सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया… तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे।”

इससे पहले कंगना ने अपने एक पोस्ट में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जब देश की अंतरात्मा गहरी नींद में है, तो लट्ठ ही एकमात्र समाधान है और तानाशाही ही एकमात्र संकल्प है… जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री जी। आज इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती है।“

वहीं अभिनेता सोनू सूद ने कृषि कानून वापसी पर कहा, “यह एक बहुत अच्छी खबर है, गुरु पर्व पर इससे अच्छी खबर कुछ नहीं हो सकती। मैं सभी भारतीय को बधाई देना चाहता हूं।“

उधर, फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं मोदी जी का आज सुबह भाषण सुना उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं। सभी किसान भाइयों को बधाई ईश्वर उनको खुश रखे। हमारा देश कृषि प्रधान देश है। मैं मोदी जी की तरफ से यह बहुत अच्छा कदम है। मैं किसानों से अनुरोध करता हूं कि वो अपने घर लौट जाएं। उन्होंने जो प्रयास किया है वह सफल हुआ है। सभी को बधाई?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here