Subscribe for notification
ट्रेंड्स

किस प्रक्रिया के तहत अदालत घोषित करती है भगोड़ा, आरोपी पर इसका क्या पड़ता है असर, हासिल करें सारी जानकारियां

दिल्ली: कल के मुंबई पुलिस आयुक्त आज के भगोड़ा हैं। मुंबई की एक अदालत ने उगाही मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया। अब क्राइम ब्रांच 30 दिन तक इंतजार करेगी और इसके बाद भी पेश नहीं होने पर परमबीर सिंह की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करेगी।

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने यह कहते हुए परमबीर सिंह को ‘भगोड़ा’ घोषित करने की अपील की थी कि गैर-जमानती वॉरंट जारी होने के बाद भी उनका पता नहीं लगाया जा सका है। मैं समझता हूं आम लोगों की तरह आपनी जेहन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि भगोड़ा घोषित होना क्या होता है? किस कानून के तहत ऐसा किया जाता है और इससे आरोपी पर क्या फर्क पड़ता है?

तो चलिए आज हम आपको इन सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं। कानून का जानकारों के मुताबिक जब किसी अपराधी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हो चुका हो और तमाम नोटिसों और मुनादियों के बाद भी वह हाजिर न हो, तब उसे भगोड़ा घोषित करना ही एक विकल्प बचता है। भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद उसकी चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने का अधिकार संबंधित विभाग को मिल जाता है। यह कुर्की की कार्रवाई भी इस उम्मीद से की जाती है कि आरोपी संपत्ति कुर्क होने के डर से ही अदालत में आत्मसर्पण करेगा।

किस कानून के तहत किया जाता है भगोड़ा घोषित?
कानून के जानकारों का कहना है कि सीआरपीसी (CrPC) यानी अपराध प्रक्रिया की धारा 82 के तहत किसी फरार व्यक्ति को भगोड़ा घोषित किया जाता है। भगोड़ा तो हिंदी मीडिया का दिया शब्द है, कानून की भाषा में इसके लिए ‘फरार व्यक्ति की उद्घोषणा’ जैसे वाक्य का इस्तेमाल किया गया है। आम बोलचाल में इसे भगोड़ा घोषित होना भी कह दिया जाता है।

भगोड़ा घोषित होने के बाद क्या होता है?
कानून के जानकारों के मुताबिक सीआरपीसी धारा 82 के तहत किसी फरार व्यक्ति की उद्घोषणा (भगोड़ा घोषित होने) के बाद आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाती है। संपत्ति की कुर्की का प्रावधान सीआरपीसी की धारा 83 में है। धारा 83 के तहत किसी आरोपी के भगोड़ा घोषित होने के बाद अदालत किसी भी समय उसकी संपत्ति कुर्की का आदेश जारी कर सकती है।

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के मामले में कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को 30 दिन का वक्त दिया है। यदि परमबीर सिंह इस दौरान भी हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी सीआरपीसी की धारा 83 के तहत उनकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि रियल एस्टेट डेवलपर एवं होटल व्यवसायी बिमल अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि आरोपियों परमबीर सिंह, रियाज भाटी और विनय सिंह ने दो बार और रेस्तरां पर छापेमारी नहीं करने के लिए उनसे नौ लाख रुपये की वसूली की थी। उन्होंने दावा किया था कि ये घटनाएं जनवरी 2020 और मार्च 2021 के बीच हुई थीं। अग्रवाल की शिकायत के बाद छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 385 और 34 के तहत केस दर्ज किया था। परमबीर सिंह के खिलाफ ठाणे में भी वसूली का मामला दर्ज है। इस मामले में निलंबित पुलिस अधिकार सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद परमबीर सिंह को मार्च 2021 में मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया था।

Shobha Ojha

Recent Posts

केजरीवाल की तरह ही आतिशी की भी बन गई है झूठे बयान देने की आदतः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी की राजनीतिक…

3 hours ago

बाबा साहब अंबेडर की प्रतिमा तोड़ो जाने के विरोध में दिल्ली में बीजेपी का उग्र प्रदर्शन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर…

3 hours ago

अरविंद केजरीवाल की इशारे पर तोड़ी गई बाबा साहब की प्रतिमा, भगवंत मान दें इस्तीफाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित…

3 hours ago

इस साल गर्मियों में फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः इस साल गर्मियों के मौसम में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी। यह जानकारी…

4 hours ago

पीएम मोदी ने की डोनाल्ड ट्रम्प से बात, राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई

दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड…

5 hours ago

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

3 days ago