मुंबईः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा टीवी स्टार स्मृति ईरानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह पहले की तरह यानी टीवी तुलसी वीरानी जैसी एकदम फिट नजर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री की इस ताजा तस्वीर ने को हैरान कर दिया है।
आपको बता दें कि करीब 5 महीने पहले बॉलीवुड अभिनेता एवं रियलिटी शो के प्रस्तुतकर्ता मनीष पॉल के साथ स्मृति ईरानी के कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी, जिसमें स्मृति का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दिया था। हालांकि उस समय दोनों ने ही इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया था। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री ईरानी अपनी फिटनेस को लेकर काफी समय से काम कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिन तस्वीरों को शेयर किया है, उनमें वह गार्डन में वक्त बिताती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह एक फूल तक पहुंचने की कोशिश करती हुई दिख रही थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जो पहुंच के पार है, वहीं पर बहार है…फूल न तोड़ें।”
स्मृति ईरानी के इस फोटो पर सिने जगत के कई सेलेब्स ने कमेंट किया। अभिनेत्री मौनी रॉय ने लिखा, “खूब सुंदर”। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने लिखा, “बहुत अच्छा लग रहा है।“ जबकि अनीता हसनंदानी ने लिखा-“वाह, आपने इतना वजन कम कर लिया है।“ एक फैन ने कमेंट किया कि अरे दीदी नाइस ट्रास्फॉर्मेशन।
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी वीरानी के किरदार निभाया था और इससे प्रसिद्धि पाई थी। 2003 में वह बीजेपी में शामिल हो गईं और धीरे-धीरे अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देने के लिए शोबिज को छोड़ दिया।
45 वर्षीय स्मृति अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर थ्रो बैक फोटो शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनका लुक साल 2000 में आए अपने टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वाला रहता है। खुद स्मृति भी अपने वेट गेन पर मीम्स और कम्पैरिजन फोटो कोलाज बनाती हैं।
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने जनवरी 2019 में अपने टीवी के जमाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था कि क्या से क्या हो गए देखते-देखते।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…