Subscribe for notification
ट्रेंड्स

सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने की संजीत हत्याकांड की निंदा, केंद्र से की एनआईए से जांच कराने की मांग

संवाददाता: संतोष कुमार दुबे

तिरुवनंतपुरमः आरएसएस (RSS) यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने केरल के पलक्कड़ में हुई संघ के कार्यकर्ता ए. संजीत की हत्या की घटना की निंदा की है और कहा है कि संजीत की लक्षित हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है तथा इसकी एनआईए से जांच करानी चाहिए।

डॉ. वैद्य ने गुरुवार को कहा कि हम आतंक के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और मृतक के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदयनीय है कि केरल की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार इस तरह की लक्षित हत्याओं को रोकने में विफल साबित रही है। उन्होंने कहा कि यह पिछले अनुभवों से स्पष्ट है कि स्वयंसेवकों की लक्षित हत्या में सत्तारूढ़ सीपीएम और इस्लामी ताकतों के बीच एक गुप्त समझौता है, हम इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार और दंडित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि यदि सीपीएम सरकार संजीत के परिवार को न्याय नहीं देती है, तो वह इस मामले में हस्तक्षेप करे। हम केंद्र सरकार से एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से संजीत की हत्या की विस्तृत जांच की भी मांग करते हैं, क्योंकि इस मामले के अपराधियों के आतंकवादी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्य और केंद्र सरकार दोनों सरकारों से पीएफआई के आतंकवादी कनेक्शन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जांच करने और इस आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह करते हैं, जो समाज में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को भंग करने के एकमात्र उद्देश्य से काम करता है।

आपको बता दें कि केरल के पलक्कड़ में सोमवार सुबह आरएसएस के 27 वर्षीय  कार्यकर्ता संजीत की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने संजीत की उनकी पत्नी के सामने ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। उनके शरीर पर 50 से ज्यादा घाव मिले थे। इस घटना के समय वह अपनी पत्नी को उसके दफ्तर छोड़ने जा रहा थे।

पुलिस के मुताबिक पत्नी को दफ्तर छोड़ने जा रहे थे संजीत की बाइक को कार में सवार आरोपियों ने पहले टक्कर मारी, जिसके बाद वे गिर गए। इसके बाद कार से उतरकर 50 से ज्यादा बार चाकू और नुकीले हथियारों से उन पर हमला किया। बीजेपी और आरएसएस नेताओं ने इसे प्री प्लांड मर्डर करार दिया है।

Shobha Ojha

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

1 hour ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

2 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

6 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

14 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

14 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago