मुंबईः कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार अब हमारे बीच नहीं है। कुछ दिनों पहले कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया था। अब कर्नाटक सरकार ने उन्हें राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कर्नाटक रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि अभी तक यह सम्मान केवल 9 लोगों को मिला है और पुनीत राजकुमार इस सम्मान से नवाजे जाने वाले 10वें व्यक्ति होंगे।

पुनीत राजकुमार से पहले उनके पिता डॉक्टर राजकुमार को भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान के लिए कर्नाटक रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को बेंगलुरू में कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि सभा ‘पुनीत नमन’ में इसकी घोषणा की है।

इस मौके पर राज्य पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने कहा कि पुनीत दुर्लभ व्यक्ति थे और उन्होंने अपनी खूबियों से लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री बोम्मई से गुजारिश की है कि वह केंद्र सरकार को पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत पद्म श्री दिए जाने की सिफारिश करें। वहीं तेलुगू अभिनेता मंचू मनोज ने सभी राज्यों के अभिनेताओं से अपील की है कि वे केंद्र से पुनीत को पद्म श्री दिए जाने की सिफारिश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here