CBSE Exam
सांकेतिक तस्वीर

दिल्लीः सीबीएसई (CBSE) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के लिए टर्म 1 परीक्षा 16 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू हो रही है। वहीं सीबीएसई 10वीं फर्स्ट टर्म बोर्ड परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी। सीबीएसई फर्स्ट टर्म परीक्षा 2021 के लिए 20 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की उम्मीद है। पहले टर्म की परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। सीबीएसई ने 9 नवंबर को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। साथ ही छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर टर्म 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसी होगी परीक्षाः
सीबीएसई के मुताबिक टर्म 1 की परीक्षा 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को 15 मिनट के बजाय 20 मिनट पढ़ने का समय दिया जाएगा। टर्म 1 बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे और छात्रों को उन्हें हल करने की अवधि 90 मिनट का समय मिलेगा। हर सवाल में चार विकल्प होंगे, जिनमें से छात्र को सही एक को चुनना होगा। जैसा कि प्रत्येक आंसर-शीट को स्कैन किया जाएगा, इसलिए कोई भी सवाल बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जा सकता है। यदि छात्र उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो भी उन्हें इसके लिए एक विकल्प चुनना ही होगा।

सीबीएसई के मुताबिक कक्षा 10 के छात्रों के लिए, आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को दो भागों में विभाजित किया गया है – 10-10 प्रत्येक। इसी तरह कक्षा 12 के लिए इसे 15-15 अंकों में बांटा गया है।

सीबीएसई के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाएगा। एक परीक्षा केंद्र पर केवल 350 छात्रों को ही जाने की अनुमति होगी और उनके बीच छह फीट की दूरी बनाए रखी जाएगी। प्रत्येक बच्चे और निरीक्षक को कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क पहनना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here