दिल्लीः यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारी हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के 173 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2021 है।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए किया जाएगा। यह एग्जाम जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में होगा। अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

पद का नामः जूनियर इंजीनियर

173 पद (जनरल – 71 पद, ईड्ब्ल्यूएस – 17 पद, ओबीसी – 46 पद, एससी – 36 पद व एसटी – 03 पद)

आवश्यक योग्यताः
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना चाहिए।

उम्र सीमाः
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा वेतन
जूनियर इंजीनियर – 44,900 रुपये

चयन की प्रक्रियाः
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए किया जाएगा। यह एग्जाम जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में होगा। परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है।

आवेदन शुल्कः
इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि SC/ST वर्ग (सिर्फ यूपी) के उम्मीदवारों को 826 रुपये और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 12 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा किसी अन्य राज्य के किसी भी उम्मीदवार को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदनः
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in/uppcl पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Vacancy के टैब पर क्लिक करें।
अब APPLY ONLINE FOR THE POST OF ” JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2021/JE/ELECTRICAL के बगल में दिए गए View/Download के लिंक पर क्लिक करें।
अब Start पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करें।
अब लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
आवेदन फीस जमा करें।
इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आवेदन का प्रिंट ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here