दिल्लीः 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, चेतेश्वर पुजारा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे और कप्तानी संभालेंगे।
आपको बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। टी-20 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले ही घोषित हो चुकी है।
भारतीय टीम इस प्रकार है- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, के एस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
वहीं हनुमा विहारी को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। उस समय सिडनी में हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद भी उन्होंने बैटिंग जारी रखी थी और 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए थे। उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए मैच बचाया था। हनुमा विहारी ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं और इनमें 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं।
आपको बता दें कि विहारी को इंग्लैंड दौरे पर भी एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं। जयंत यादव को भी टीम में चुना गया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस सीरीज से भारतीय टीम के कोच का पद संभालेंगे।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…