Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कंगना के बयान पर बवालः नवाब मलिक ने की पद्मश्री वापस लेने और केस दर्ज करने की मांग, कांग्रेस और शिव सेना ने भी बोला हमला

मुंबईः देश की आजादी को लेकर दिए गए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर एनसीपी (NCP) यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को कंगना पर हमला बोला। उन्होंने अपनी डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की।

एनसीपी नेता मलिक ने कंगना से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंगना ने उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि कंगना मलाना क्रीम (हिमाचली ड्रग) का ओवरडोज लेकर बयानबाजी कर रही हैं।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि वे नवाब मलिक का वक्फ बोर्ड का घोटाला उजागर करेंगे। ऐसी खबर फैलाई गई कि मेरे नियंत्रण में आने वाले वक्फ बोर्ड के कार्यालयों पर छापे पड़े हैं। मैं मांग करता हूं कि क्लीनअप ड्राइव शुरू कर दी जाए, जो भी मंदिर-मस्जिद और दरगाह की जमीन महाराष्ट्र में हड़पी गई हैं, उसे सामने लाया जाए। बीजेपी के एक पूर्व मंत्री ने मंदिर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है। पूर्व मंत्री ने यह जमीन कैसे हड़पी, हम भी इसका भंडाफोड़ करेंगे।

आपको बता दें कि पुणे में एंडोमेंट आबू ट्रस्ट है, जिसकी जमीन एमआईडीसी ने जारी की थी। झूठे कागजात बनाकर लोगों ने सरकारी दफ्तर से पैसा निकाला था। इस केस में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई और पुलिस की जांच चल रही है। 7 मामलों में केस दर्ज किया गया है, एक डिप्टी कलेक्टर की भी गिरफ्तारी हुई है।

मलिक ने कहा है कि अपेक्षा है कि ईडी (ED) हमारा सहयोग करेगी, लेकिन जो अधिकारी यह समझ रहा है कि उनके आकाओं के कहने से नवाब मलिक डर जाएगा तो वह गलत समझ रहा है। नवाब मलिक किसी से डरने वाला नहीं।

अब चलिए आपको बताते हैं कि मलाणा क्रीम क्या है?

दरअसल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाना घाटी से आने वाली चरस या हैश को मलाणा क्रीम कहते हैं। चरस, जिसे हिमाचल प्रदेश के लोग भांग भी कहते हैं, उसे कैनाबिस पौधे के रेसिन से निकाला जाता है। यह पौधा घाटी में प्राकृतिक तरीके से उगता है और यहां इसकी अवैध खेती भी की जाती है। इस घाटी में एक अकेला गांव है- मलाना। यहां पर कैनबिस पौधे से निकाले जाने वाला रेसिन क्रीम या चिकनी मिट्‌टी जैसा होता है, इसलिए इसे मलाना क्रीम कहते हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में मिलने वाली चरस ऐसी नहीं होती है।

कंगना रनौत ने एक नेशनल मीडिया नेटवर्क की वार्षिक शिखर समिट में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में सावरकर, लक्ष्मीबाई और नेताजी बोस को याद करते हुए कहा था कि ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन यह हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए। वे इसे जानते थे। बेशक, उन्हें एक पुरस्कार दिया जाना चाहिए। वह आजादी नहीं थी, वह भीख थी। हमें 2014 में असली आजादी मिली है।

कांग्रेस और शिवसेना ने भी कंगना के बयान के बाद उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा है कि कंगना ने देश का अपमान किया है। उनके सभी राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लिए जाएं। उन्होंने कहा कि बीजेपी कंगना के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने भी एक्ट्रेस के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कंगना को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

admin

Recent Posts

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

1 day ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

5 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

5 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

5 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

6 days ago