दुबईः दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली।
सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर बनाया। इंग्लैड की ओर से मोइन अली नाबाद 51 पारी खेली और टॉप स्कोरर रहे। वहीं 167 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने रोमांचक अंदाज में 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने मार्टिन गुप्टिल (4) का विकेट चटकाया। वोक्स ने अपने अगले ही ओवर में कीवी कप्तान केन विलियम्सन (5) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डेवॉन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने 67 गेंदों पर 81 रन जोड़कर टीम की पारी को पटरी पर ला दिया। लिविंगस्टन ने कॉनवे (46) को आउट कर इस पार्टनरशिप पर ब्रेक लगाया। लिविंगस्टन यही नहीं रुके और अपने स्पेल के आखिरी ओवर में ग्लेन फिलिप्स (2) का विकेट चटकाया।
जेम्स नीशम ने मैदान पर आने के साथ ही चौके-छक्कों की बरसात कर न्यूजीलैंड को फिर से वापस मुकाबले में ला खड़ा किया। नीशम 11 गेंदों पर 27 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए।
सेमीफाइल में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने 31 गेंदों पर 37 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को एडम मिल्ने ने बेयरस्टो (13) को आउट कर तोड़ा। कीवी टीम को दूसरी सफलता ईश सोढी ने जोस बटलर (29) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिलाई। तीसरे विकेट के लिए डेविड मलान और मोइन अली ने 43 गेंदों पर 63 रन जोड़कर टीम की वापसी कराई। मलान (42) बढ़िया लय में नजर आ रहे थे, लेकिन टिम साउदी ने उनको आउट कर ENG को तीसरा झटका पहुंचाया।
मलान के विकेट के बाद मोइन अली ने लगातार दो ओवर में दो छक्के लगाए। मोइन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली। लियाम लिविंगस्टन (17) का विकेट जेम्स नीशम ने लिया।
सेमीफाइल मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि इंग्लैंड ने जेसन रॉय की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया है।
दोनों टीमें-
इंग्लैंड– जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, मोइन अली, ओएन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड– मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियम्सन (कप्तान), डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…