दिल्लीः आर्थिक तंगी से बेहाल पाकिस्तान के हुक्मरान अब अवाम की जनता को धमकी देने पर उतार आए हैं। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के फाइनेंस एडवाइजर शौकत तरीन ने टैक्स भरने को लेकर देश की जनता को धमकी दी है। अब उनके बयान पर मुल्क में विवाद पैदा हो गया है। तरीन का कहना है कि मुल्क में जो लोग इनकम टैक्स और जीएसटी नहीं देंगे, उनको मतदान का अधिकार भी नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि शौकत तरीन पिछले महीने तक मुल्क के वित्त मंत्री थे, लेकिन सीनेट के लिए नहीं चुने जाने की वजह से उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद पीएम इमरान ने उन्हें रातों-रात अपना फाइनेंस एडवाइजर बना दिया।
तरीन राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार को कामयाब जवान कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कारोबारियों को आगाह करते हुए कहा, “पाकिस्तान के तमाम कारोबारियों से मैं एक बात जोर देकर कहना चाहता हूं। हर बिजनेसमैन को टैक्स तो देना ही होगा। अगर वे टैक्स नहीं देंगे तो फिर उन्हें वोटिंग का अधिकार भी नहीं मिलेगा। इनकम टैक्स और जीएसटी देंगे तो बाकी टैक्स में कटौती की जी सकती है। अब हम लोगों से टैक्स देने की भीख नहीं मांगेंगे। अगर छोटे और मध्यम कारोबार और आईटी सेक्टर वालों के पास पैसा नहीं है तो सरकार उनकी मदद करने को तैयार है।“
आपको बता दें कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। शौकत एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर पिछले महीने न्यूयॉर्क गए थे। वहां उनकी आईएमएफ (IMF) बोर्ड से 11 दिन तक बातचीत चली। इसके बावजूद वे पाकिस्तान को 6.5 बिलियन डॉलर का पैकेज तो छोड़िए, इसकी पहली किस्त तक नहीं दिला पाए। इसके बाद सीनेट का चुनाव हारे तो फाइनेंस मिनिस्टर की कुर्सी भी चली गई।
पाकिस्तान में इमरान खान 2018 में सत्ता में आए थे। उस समय से लेकर अब तक वह चार वित्त मंत्री बदल चुके हैं। ये चारों ही उनके करीबी दोस्त रहे हैं। शौकत तरीन और उनके भाई जहांगीर तरीन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। हाल ही में पाकिस्तान में कुछ लोगों के नाम पैंडोरा पेपर्स में सामने आए थे। इनमें शौकत और उनके भाई जहांगीर का नाम भी था। पैंडोरा पेपर्स के मुताबिक, शौकत के नाम विदेशों में चार कंपनियां रजिस्टर्ड हैं।