दिल्लीः जिन छात्रों ने नीट (NEET) यानी राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 2021 को क्वालिफाई कर लिया है, लेकिन एमबीबीएस सीटें पाने लायक मार्क्स नहीं मिले हैं, वे अब आयुष कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि आयुष कोर्स में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी आदि जैसे कोर्स शामिल हैं।

ऐसे छात्र अब विभिन्न आयुष कोर्सेस जैसे BAMS, BYNS, BHMS, BUMS, और BSMS में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन छात्रों को इन कोर्सेस में अप्लाई करने के लिए आपको aaccc.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। आपको बता दें कि इसकी काउंसलिंग प्रोसेस अभी तक शुरू नहीं हुई है, लेकिन आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी।

समिति की काउंसलिंग के द्वारा देशभर की कुल 52,720 आयुष की सीटों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इसमें राज्य और केंद्र दोनों की यूनिवर्सिटी शामिल है। इस काउंसलिंग के द्वारा 15 प्रतिशत सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त यूनिवर्सिटी की सीटें भी शामिल हैं। आपको बता दें कि आयुष 2021 की काउंसलिंग प्रोसेस में 15 फीसदी आल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी। बाकि बची 85 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे से भरी जाएंगी।

इस पांच स्टेप्स का रजिस्ट्रेशन के लिए करें फॉलोः

  • सबसे पहले आयुष की आफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
  • New Registration पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने सभी पर्सनल डिटेल्स भरें।
  • अपनी चॉइस फिल करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन फी पे करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here