बरेली: अपनी अजब-गजब करतूतों की वजह से यूपी पुलिस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है।कभी लापता भैंस, कभी पालतू कुत्ते को खोजने के लिए सुर्खियों में रही यूपी पुलिस अब एक घोड़ी की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल किसान प्रकोष्ठ के रामपुर जिलाध्यक्ष नाजीश खान ने अपने पसंदीदा सफेद चेहरे वाली काली घोड़ी की तस्वीरें शेयर की। नाजीश ने कहा कि चार साल की घोड़ी उनके पारिवारिक सदस्य की तरह थी। वह शुक्रवार से लापता है। पुलिस में शिकायत के बाद कांग्रेस पदाधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर पोस्ट करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को टैग किया। अब रामपुर पुलिस नाजीश खान की घोड़ी को तलाशने में जुटी हुई है।
एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने बताया कि खान की ऑनलाइन शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। शिकायत में, खान ने उल्लेख किया कि उन्होंने घोड़ी को 80,000 रुपये में खरीदा था। उन्होंने कहा कि हजरतपुर चौक के पास तोपखाना गेट पर एक मिल के पीछे बांध दिया था। 5 नवंबर की रात वह गायब हो गई।
आपको बता दें कि जनवरी 2014 में पसियापुर डेयरी से समाजवादी पार्टी के नेता एवं राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सात भैंसों और बाद में तत्कालीन डीएम अमित किशोर के पालतू कुत्ते की तलाश पुलिस ने की थी। इन दोनों घटनाओं के बाद लापता जानवरों का पता लगाने की रामपुर पुलिस की क्षमता में पर खान का विश्वास बढ़ गया है। आजम के लापता भैंस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया था।
कांग्रेस नेता नाजीश खान ने कहा कि हम सभी कुछ साल पहले रामपुर के प्रसिद्ध मामले से अवगत हैं कि जब आजम खान के मवेशी गायब हो गए थे और कुछ ही समय में मिल गए थे। मैं चाहता हूं कि जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस इसी तरह का संकल्प दिखाएं और मेरी लापता घोड़ी को खोजने में मदद करें।
उन्होंने कहा कि नाजीश ने कहा कि घोड़ी मेरे परिवार का हिस्सा है और मेरे बच्चे उससे बहुत जुड़े हुए हैं। कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ कृष्णा औतार ने कहा कि घोड़ी का पता लगाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और रामपुर पुलिस जल्द ही उसे उसके असली मालिक के पास पहुंचा दिया जाएगा।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…