दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पराजित कर दिया। इसके साथ ही अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है। अब भारतीय टीम के लिए खुशी की बात ये है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया।
आईसीसी (ICC) यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियम के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप से सुपर-12 की टॉप आठ टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली थीं। आपको बता दें कि 15 नवंबर तक आईसीसी मेन्स टी-20 रैंकिंग में छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना था। टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया टॉप-6 में बरकरार रहेंगे। वहीं, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम टॉप-8 में शामिल हो गई हैं।
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 38वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान किरोन पोलार्ड (44) टॉप स्कोरर रहे। वहीं 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिंच एंड कंपनी ने 16.2 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर बड़ी ही आसानी से जीत हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज सेमीफाइनल से तो बाहर हो ही गई। साथ ही अगले साल वर्ल्ड कप में वो सुपर-12 का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगी। उन्हें सुपर-12 का हिस्सा बनने के लिए अब अगले साल क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे।
इस तरह डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने सुपर-12 में पांच मैच खेले और एक में ही जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के साथ-साथ श्रीलंका भी टॉप-12 में नहीं पहुंच पाई है। आपको बता दें कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका की टीम क्वालिफायर खेल कर ही सुपर-12 में जगह बना पाई थी। श्रीलंका की टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई।
2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफायर करने वाली टीमेः आठ टीमों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…