एनसीपी नेता नवाब मलिक मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नए खुलासे करते हुए
मुंबई
एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एनसीबी (NCB) यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को वानखेड़े पर उगाही करने का आरोप लगाया। मलिक ने आज ट्वीट कर दावा किया कि किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर दाऊद वानखेड़े ने किडनैप किया था और उनसे फिरौती मांगी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित एसआईटी करेगी।
एनसीपी ने कहा, “मैंने एसआईटी गठित करने की मांग की थी, लेकिन अब दो स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम बनाई गई हैं। एक टीम केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई है, जबकि दूसरी राज्य सरकार की ओर से गठित की गई है। अब देखना यह होगा कि कौन सबसे पहले इस पूरे मामले की तह तक जाकर असलियत जनता के सामने लाती है।“
आपको बता दें कि करीबन एक महीने से विवादों के केंद्र में रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को आर्यन खान सहित छह मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच दिल्ली के अधिकारी आईपीएस संजय कुमार सिंह करेंगे।
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं वानखेड़े ने मलिक के आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था। साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए भी वे बॉम्बे हाईकोर्ट की शरण में भी गए थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी से 72 घंटे पहले उन्हें जानकारी देने का आदेश दिया था।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी तरीके से नौकरी पाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि वानखेड़े ने दलित होने का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर यह नौकरी हासिल की है। उन्होंने कहा ता कि वानखेडे मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखते हैं और गलत तरीके से उन्होंने यह दस्तावेज बनवाए थे। मलिक ने इस बाबत कई सबूत भी मीडिया के सामने रखे थे।
उन्होंने समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी का निकाहनामा भी पेश किया था। इस मामले पर समीर और उनके पिता ने कहा कि यह बिल्कुल गलत आरोप हैं। हम जन्म से ही हिंदू हैं और दलित समाज से आते हैं। हमने किसी भी प्रकार का कोई फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर नौकरी हासिल नहीं की है।
एनसीपी नेता ने समीर वानखेड़े पर उगाही का भी आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों को फर्जी मामलों में फंसाकर हजारों करोड़ रुपये की उगाही की है। उन्होंने वानखेड़े पर एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने के लिए एक अलग आर्मी बनाने की भी आरोप लगाया था।
वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…
मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच…
दिल्लीः आज एक अप्रैल है और आज से नया बजट लागू हो जाएगा। सीधे शब्दों में कहें, तो एक फरवरी…
दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…
नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…
दिल्ली: आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देशभर…