दिल्ली: Kia Seltos के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले दो साल से भारतीय बाजार में धमाल मचा रही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बेहद पॉपुलर कार Kia Seltos अब जल्द ही 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन में iMT गिरयबॉक्स के साथ आने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि Kia Seltos Diesel IMT को अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है।

भारतीय बाजार किआ सेल्टॉस का जलवा..
मौजूदा समय में Kia Seltos को भारतीय बाजार में पेट्रोल के साथ डीजल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसके HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX(O) और GTX+ ट्रिम लेवल में 18 वेरिएंट्स की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। अब किआ मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग इस एसयूवी को आईएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश करने वाली है। यह तीसरा ट्रांसमिशन ऑप्शन होगा। मौजूदा समय में यह एसयूवी मार्केट में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है।

क्या कुछ खास होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतताबिक Kia Seltos HTK+ वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। अब बात इसकी संभावित कीमत की करें तो Kia Seltos Diesel IMT की कीमत सेल्टॉस एमटी वेरिएंट से 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें कि iMT यानी Intelligent Manual Transmission में क्लच लैम मैनुअल गियरबॉक्स के लैस होता है, जिसमें सेंसर और एक्चुएटर्स होते हैं।

किआ सेल्टॉस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी में से एक है। पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में भी 10,488 यूनिट बिकी है। आपको बता दें कि किआ सेल्टॉस के आने के बाद ह्यूंदै क्रेटा का मार्केट काफी प्रभावित हुआ है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स की वजह से किआ सेल्टॉस लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसकी बंपर बिक्री भी हो रही है। भाकत में किआ सेल्टॉस का मुकाबला MG Astor, MG Hector, Hyundai Creta, Tata Harrier, Mahindra XUV700 समेत अन्य पॉपुलर कारों से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here