Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दीपावली गिफ्टः पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती, जानें देश में अब कहां और कितने में बिक रहा है पेट्रोल और डीजल

दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दामों बढ़ते दामों से त्रस्त देश की जनता को गुरुवार को बड़ी राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में आज पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपये सस्ता हो गया। इस कमी के बाद यहां पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने के बाद केंद्र की अपील का असर एनडीए शासित 10 राज्यों ने बुधवार देर रात देर रात वैट की दरों में कटौती की घोषणा कर दी।

आपको बता दें कि बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। इस कटौती के बाद केंद्र सरकार को बचे हुए वित्त वर्ष करीब 43 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।

किस राज्य ने की है वैट में कितनी कटौती

राज्य वैट कटौती पेट्रोल में रु. में वैट कटौती डीजल में रु. में
गुजरात, असम, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा 7 7
उत्तराखंड 2 2
यूपी 7 2
बिहार 1.30 1.90

आपको बता दें कि हिमाचल ने भी वैट कम करने का आश्वासन दिया है, लेकिन कितना कम होगा यह स्पष्ट नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश और गुजरात भी घटाए दाम

केंद्र सरकार की अपील के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई है। वहीं गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्य में पेट्रोल और डीजल पर सात रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया गया है।

उत्तराखंड ने दो रुपये और मणिपुर ने सात रुपये प्रति लीटर कम किये

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेट्रोल पर राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले वैट में दो रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है। वहीं मणिपुर के मुख्यमंऋी एन बिरेन सिंह ने भी सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले वैट में सात रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है।

बिहार सरकार ने दिया दिवाली का उपहार

नीतीश सरकार ने जनता को दिवाली का उपहार दिया है। बिहार सरकार ने दोनों ईंधनों की कीमतों पर वैट कम कर दिया है। इससे पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये की राहत मिली है। वहीं, केंद्र ने पेट्रोल  पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क घटाया है। ऐसे में बिहार की जनता को पेट्रोल 6.30 और डीजल 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा।

असम में भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने तत्काल  प्रभाव से पेट्रोल-डीजल पर वैट 7 रुपये घटाने का एलान किया है।

त्रिपुरा सरकार ने वैट घटाने का किया एलान

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट 7 रुपये घटाने का एलान किया।

कर्नाटक और गोवा सरकार ने भी घटाए दाम

वहीं, बीजेपी शासित कर्नाटक और गोवा सरकार ने अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने  बुधवार को इन पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये की कटौती करने का फैसला किया। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि  किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से, लॉकडाउन के दौरान भी आर्थिक वृद्धि की गति बनाए रखी थी। डीजल पर उत्पाद शुल्क में भारी कटौती होने से उन्हें आगामी रबी सीजन के दौरान खासी सहायता मिलेगी।

गत वर्ष पेट्रोल पर 65 प्रतिशत तथा डीजल पर 79 फीसदी बढ़ा थी एक्साइज ड्यूटी
गत वर्ष केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से अपनी कमाई घटने पर इसकी पूर्ति पेट्रोल-डीजल से करने की कोशिश की थी। इसके लिए दुनिया में पेट्रोल-डीजल बेहद सस्ता होने के बावजूद मार्च से मई-2020 के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी।

इससे पेट्रोल पर एक्साइज करीब 65 प्रतिशत बढ़कर 19.98 रुपए से 32.98 रुपए हो गया था, जबकि डीजल करीब 79 फीसदी बढ़कर 15.83 रुपए से 28.35 रुपए प्रति लीटर हो गया था। इसकी बदौलत केंद्र सरकार ने इस साल अप्रैल से सितंबर तक पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी से 1.71 लाख करोड़ रुपए कमाए, जो कोविड काल से पहले इन्हीं महीनों की कमाई से 70 प्रतिशत ज्यादा है।

सरकार को हर महीने 8700 करोड़ का नुकसान
केंद्र सरकार को एक्साइज कटौती से हर महीने 8700 करोड़ रुपए प्रति महीने का नुकसान होने का अनुमान है। यह अनुमान इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक पेट्रोल-डीजल की खपत के डेटा के आधार पर लगाया गया है। इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, इस फाइनेंशियल ईयर के बाकी महीनों में यह नुकसान करीब 43,500 करोड़ रुपए का बैठेगा।

देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के दामः

शहर                      पेट्रोल रुपये/ लीटर            डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 112.56 95.40
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 107.64 92.03
पटना 107.92 93.10
चंडीगढ़ 100.12 86.46
लखनऊ 101.05 87.09
नोएडा 101.29 87.31
admin

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

9 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

11 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

11 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

12 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

13 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

22 hours ago