दिल्लीः पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ टीम से जुड़ेंगे। बतौर कोच न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज बतौर उनका पहला असाइनमेंट होगा। आपको बता दें कि मौजूदा कोच रवि शास्त्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ देंगे।
टीम इंडिया के कोच बनने के बाद द्रविड़ ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा हूं। शास्त्री के साथ टीम इंडिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहता हूं।“
इससे पहले द्रविड़ एनसीए (NCA) यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष है। आईपीएल फेज-2 के दौरान बीसीसीआई ने द्रविड़ को कोच बनने के लिए राजी किया था। इसके बाद द्रविड़ ने आधिकारिक रूप से कोच पद के आवेदन किया। अब वे एनसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। रवि शास्त्री 2017 से टीम इंडिया के कोच हैं। 2019 में उनके करार को बढ़ाया गया था।
रवि शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे रही। पहली बार आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम पहुंची। हालांकि, न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…