Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक सूर्य, एक विश्व और एक ग्रिड की जरूरतः मोदी

ग्लासगोः एक सूर्य, एक विश्व और एक ग्रिड की कल्पना को अगर हम साकार कर पाते हैं तो इससे सोलर प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बाते स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित COP26 लीडर्स इवेंट के दूसरे दिन कही। उन्होंने ग्रीन एनर्जी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि औद्योगिक क्रांति ने प्रकृति के संतुलन को बिगाड़कर पर्यावरण का बड़ा नुकसान पहुंचाया है। हम सूर्य के माध्यम से प्रकृति से फिर से जुड़कर मानवता के भविष्य को बचा सकते हैं।

पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर सीओपी26 के दूसरे दिन मंगलवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ संयुक्त रूप से एक हरित ग्रिड , ‘एक सूर्य , एक विश्व और एक ग्रिड’ की पहल को लांच किया। उन्होंने कहा कि इस पहल की परिकल्पना कई वर्ष पहले की थी और आज वह मूर्त रूप ले रही है।

इस मौके पर उन्होंने एक और महत्वपूर्ण घोषणा भी कि भारत की अंतरिक्ष एजेन्सी इसरो जल्द ही एक ऐसा सौर कैलकुलेटर बनाने जा रही है, जो किसी भी जगह की सौर ऊर्जा संभावनाओं का नाप सकेगा।

मोदी ने कहा, “आज ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ के लांच पर मेरी कई साल पुरानी इस परिकल्पना को आज अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और ब्रिटेन के ग्रीन ग्रिड पहल से एक ठोस रूप मिला है।”

‘एक्सेलरेटिंग क्लीन टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड डेवलपमेंट’ प्रोग्राम में भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि जरा सोचिए, इससे कार्बन एमिशन कितना कम होगा और हम क्लीन तथा ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ सकेंगे। इससे देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा। जीवाश्म के ईंधन से कुछ देशों को फायदा जरूर हो सकता है, लेकिन इससे दुनिया को बहुत नुकसान होगा। इससे भौगोलिक तौर पर भी दिक्कतें बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि ग्रीन ग्रिड की मेरी कई सालों पुरानी परिकल्पना को आज अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और ब्रिटेन के ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव से एक ठोस रूप मिला है। औद्योगिक क्रांति को जीवाश्म ईंधन ने ऊर्जा दी थी। जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल से कई देश तो समृद्ध हुए, लेकिन हमारी धरती, हमारा पर्यावरण निर्धन हो गए। जीवाश्म ईंधन की होड़ ने भू-राजनीतिक तनाव भी पैदा किए, लेकिन आज तकनीक ने हमें एक बेहतरीन विकल्प दिया है।

पृथ्वी पर जब से जीवन उत्पन्न हुआ, तभी से सभी प्राणियों का जीवन चक्र, उनकी दिनचर्या सूर्य के उदय और अस्त से जुड़ी रही है। जब तक यह प्राकृतिक कनेक्शन बना रहा, तब तक हमारा ग्रह भी स्वस्थ रहा।

पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक काल में मनुष्य ने सूर्य द्वारा स्थापित चक्र से आगे निकलने की होड़ में प्राकृतिक संतुलन से छेड़छाड़ की और अपने पर्यावरण का बड़ा नुकसान भी कर लिया। अगर हमें फिर से प्रकृति के साथ संतुलित जीवन का संबंध स्थापित करना है तो इसका रास्ता हमारे सूर्य से ही प्रकाशित होगा।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

लीक्स ने किया दावा, iPhone 18 सीरीज में मिल सकता नया कैमरा सेंसर

दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपडेट करने पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें एपर्चर…

6 hours ago

पुष्पा-2 टीम ने पीड़ित परिवार को 02 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, CM रेड्डी के खिलाफ बोले, तो रिलीज नहीं होने देंगे अल्लू की फिल्म

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…

8 hours ago

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

9 hours ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

10 hours ago

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

11 hours ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

11 hours ago