ग्लासगोः प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कॉटलैंड के ग्लासो में COP26 की बैठक से इतर इजरायल पीएम नफ्ताली बेनेट से मुलाकात की। आपको बता दें कि इजराइल में नई सरकार आने के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की कोई मुलाकात नहीं हुई थी।

इस बीच पीएम मोदी और बेनेट के बीच हुई इस बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेनेट मोदी से कह रहे हैं कि आप हमारे देश में बेहद पॉपुलर हैं। वह कह रहे हैं कि इजराइल आइए और मेरी पार्टी में शामिल हो जाइए।

आपको बता दें कि इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोदी की पर्सनल कैमिस्ट्री काफी अच्छी मानी जाती थी। अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट हैं और उनकी पार्टी की पहचान एक कट्टरपंथी पार्टी की है।

ग्लास्गो में मंगलवार को इजरायल प्रधानमंत्री बेवेट मोदी के होटल पहुंचे और दोनों नेताओं ने लंबी बातचीत की।

दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले बेनेट ने इजरायली मीडिया से कहा, “मोदी वह व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत और इजरायल के बीच मजबूत रिश्तों की शुरुआत की। दोनों देश की संस्कृति और विरासत काफी प्राचीन है। हम चाहते हैं कि यह रिश्ते अब और मजूबत हों। दोनों देश विकास के रास्ते पर मजबूती से चलने को तैयार हैं।“

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मुलाकात के दौरान बेनेट और मोदी के बीच कुछ बेहद अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों ने आपसी रिश्तों की समीक्षा की। साथ ही हाई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के विस्तार पर भी बातचीत हुई। बाद में बेनेट ने कहा कि यह किसी के हितों का मामला नहीं है। यह हमारी गहरी दोस्ती का मामला है, जिसे हम और मजबूत करना चाहते हैं। हर कोई इस दोस्ती की महक महसूस कर सकता है।

उन्होंने कहा, “मोदी इजरायल में काफी लोकप्रिय हैं। हम मोदी से काफी कुछ सीख सकते हैं और सीख भी रहे हैं। मैं चाहता हूं कि हमारे पिछले प्रधानमंत्री ने जो रास्ता अपनाया था, हमें उस पर और आगे चलना है। दोनों देशों को साथ चलने की जरूरत है।“

आपको बता दें कि भारत और इजरायल के बीच 30 साल पुराना रिश्ता है। भारत ने 30 साल पहले इजरायल को एक अलग देश के तौर पर मान्यता दी थी। उस समय भारत के इस कदम से कुछ अरब देश खफा भी हुए थे। अब मोदी के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी मजबूती आई।

पीएम मोदी खुद इजराइल का दौरा कर चुके हैं और इजरायली पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी भारत आए थे। साथ ही भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अक्टूबर में इजरायल गए थे। इस दौरान उन्होंने बेनेट को भारत आने का न्योता दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here