Subscribe for notification
खेल

T-20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की डगर, न्यूजीलैंड में आठ विकेट से दी करारी शिकस्त

दुबईः लगातार दो हार के बाद टी-20 वर्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की डगर मुश्किल हो गई है। दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह से पराजित किया। न्यूजीलैंड ने रविवार को भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया बल्लेबाजों के निराशाजनकर प्रदर्शन के कारण 20 ओवर में 110/7 का स्कोर ही खड़ा कर पाई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 26 नाबाद टॉप स्कोरर रहे। वहीं, कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके। 111 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने बहुत ही आसानी से दो विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवर में जीत हासिल कर ली।

हालांकि लक्ष्य  का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को 20 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डैरेल मिचेल और केन विलियम्सन ने भारत को वापसी का मौका नहीं दिया और दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी कर डाली। मिचेल ( 49) का विकेट भी बुमराह ने लिया।

मुश्किल हुई सेमीफाइनल की डगर
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की डगर मुश्किल हो गई है। इसके लिए टीम इंडिया को अब अपने आगामी तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे। इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैच खासकर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए, लेकिन भारत से हार जाए। इसके बाद भारत नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर अपना नेट रन न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों से बेहतर कर ले। इस स्थिति में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि उसके आखिरी दो मुकाबले स्कॉटलैंड (5 नवंबर) और नामीबिया (8 नवंबर) से हैं। दोनों टीमें कमजोर मानी जाती हैं और इनके खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर भारत नेट रन रेट के मामले में आगे बढ़ सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में ईशान किशन सिर्फ (4) रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए। किशन के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर एडम मिल्ने ने रोहित शर्मा का आसान सा कैच छोड़ दिया। छठे ओवर टिम साउदी ने केएल राहुल (18) को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका पहुंचाया। रोहित शर्मा भी शून्य पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर (14) रन बनाकर आउट हुए। सोढ़ी ने अपने अगले ही ओवर में कैप्टन कोहली (9) को आउट कर भारत की कमर तोड़ दी।

वहीं ऋषभ पंत (12) भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और एडम मिल्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत को हार्दिक पंड्या से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनके बल्ले से 24 गेंदों पर सिर्फ 23 रन देखने को मिले।  पंड्या का विकेट बोल्ट के खाते में आया। इसी ओवर में बोल्ट ने शार्दूल ठाकुर को शून्य पर आउट किया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली।

खत्म नहीं हुआ 18 साल का इंतजार
टीम इंडिया ने आखिरी बार 2003 में आईसीसी के किसी भी इवेंट में न्यूजीलैंड को हराया था। इस तरह से 18 सालों से चले आ रहे इस सूखे को भारतीय टीम से इस मैच में समाप्त करने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आज भी निराशा हाथ लगी। पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराया था। वहीं  टी-20 वर्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ये लगातार तीसरी हार भी रही।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में  टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए थे। भारत ने भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। वह सूर्य कुमार यादव की जगह टीम में आए। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टिम सिफर्ट की जगह एडम मिल्ने आए।

आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार 5वीं बार टॉस हारे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 21 मैचों में कोहली 17वीं बार टॉस हारे।

दोनों टीमें

इंडिया- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

 

Shobha Ojha

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

45 minutes ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago