दिल्लीः नीट रिजल्ट 2021 का इंतजार खत्म हो गया। एटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नजीते जारी कर दिया।  तेलंगाना की मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कारिका जी. नायर ने टॉप रैंक हासिल की है। इन तीनों को एक समान ही 720 अंक प्राप्त हुए हैं। एनटीए के मुताबिक इन तीनों कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग स्टेज में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा। वहीं परीक्षा में गलत तरीके इस्तेमाल करने की वजह से 15 स्टूडेंट‌्स का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि NEET-UG की परीक्षा  12 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस साल इस टेस्ट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 95 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार. 28 अक्टूबर 2021 को एनटीए को नीट 2021 एग्जाम के नतीजे घोषित करने की अनुमति दे दी थी।

अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (UG Medical Courses) में एडमिशन के लिए एनटीए की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा पहले 01 अगस्त को कराई जानी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टालना पड़ा और फिर 12 सितंबर, 2021 को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा पेन एंड पेपर मोड यानी लिखित माध्यम में हुई थी। परिणाम की घोषणा करने से पहले, एनटीए ने उम्मीदवारों की दर्ज प्रतिक्रियाएं, ओएमआर शीट और अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी।

नीट 2021 एग्जाम रिजल्ट चेक करने का तरीका और महत्वपूर्ण वेबसाइट्स नीचे देख सकते हैं।

NEET Result 2021: जानिए कैसे चेक करें नीट के नतीजे

चरण 1: नीट रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर, नीट रिजल्ट व स्कोरकार्ड का एक्टिव लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

चरण 3: लॉग-इन पेज पर मांगी गई जरूरी रिजस्ट्रेशन डीटेल्स दर्ज करें।

चरण 4: आपका ‘NEET Result 2021 Scorecard’ स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं नीट रिजल्ट 2021

ntaresults.nic.in

nta.ac.in

neet.nta.nic.in

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here