दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने शमी को ट्रोल करने वाले लोगों की जमकर खिंचाई की है। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया। कुछ यूजर्स ने शमी के धर्म पर निशाना साधा और उन्हें गद्दार तक कह डाला। अब कोहली ऐसे ट्रोलर्स पर जमकर बरसे हैं। कोहली ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया है, वे बिना रीढ़ के होते हैं। ऐसे लोगों के पास पास किसी से आमने-सामने बात करने की हिम्मत नहीं होती है।
कोहली ने कहा, “हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं है। हम पूरी तरह से मैच पर फोकस कर रहे हैं। किसी को भी धर्म के आधार पर निशाने पर लेना पूरी तरह गलत है। मैंने कभी ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं किया, लेकिन कुछ लोगों का काम ही यही है।“
उन्होंने कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं। आज के वक्त में ये रेगुलर हो गया है। ये इनकी जिंदगी का सबसे निचला स्तर है। जब वे किसी को इस तरह से परेशान करते हैं। हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं और अपने खिलाड़ियों को साथ रखते हैं। बाहर जो भी ड्रामा खड़ा किया गया, वो पूरी तरह से उनकी गलतियों को दिखाता है।“
भारतीय कप्तान ने कहा कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के अहम अंग हैं। उन्होंने भारत को काफी मैच जिताए हैं। फिर भी उनके खेल में किसी को वह बात नहीं दिखती जो दिखनी चाहिए तो उनका मैं कुछ नहीं कर सकता और ना ही वैसे लोगों के लिए मैं अपना वक्त बर्बाद करना चाहता हूं। हम शमी के साथ 200 फीसदी खड़े रहेंगे और बाहरी लोगों के बर्ताव का हमारे संबंधों पर असर नहीं पड़ सकता।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…