रोमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय यूरोप दौरे के दूसरे दिन शनिवार को इटली की राजधानी रोम में हो रही G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन की शुरुआत में हुए सेशन में पीएम मोदी और इटली के पीएम मारियो द्रागी ने ऊर्जा क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमति जताई। इस दौरान जी-20 के सभी नेताओं ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ तस्वीरें खिंचाई। इसके बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य पर सेशन हुआ।
सम्मेलन के दौरान इटली के पीएम द्रागी ने कहा कि हमें दुनिया के गरीब देशों तक टीके पहुंचाने की कोशिशों को दोगुना करना होगा। उन्होंने कहा कि अमीर देशों में 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि गरीब देशों में सिर्फ तीन फीसदी आबादी का ही टीकाकरण हुआ है। यह अनैतिक है।
सम्मेलन के दौरान ईरान न्यूक्लियर डील पर भी चर्चा हुई। इस दौरान जी-20 देशों के नेताओं ने ग्लोबल टेम्परेचर को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक कम करने की कोशिश करने पर सहमति जताई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के अलावा कई अन्य वैश्विक नेता मौजूद थे।
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी जाकर कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…