वाशिंगटनः अमेरिका की 20 वर्षीय फिटनेस मॉडल जेने रिवेरा इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल फ्लोरिडा निवासी जेने ने अपने पिता की डेड बॉडी के सामने पोज देते हुए फोटो खिंचवाई और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर दिया।
इस तस्वीर के वायरल होने पर लोग जेने पर भड़कते हुए हैं और काफी भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इसके बाद जेने ने अकाउंट ही रिमूव कर दिया, लेकिन, अब भी लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जेने को ट्रोल करते हुए फटकार लगा रहे हैं।
मॉडल जेने ने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स होता देख अपना अकाउंट रिमूव कर दिया, लेकिन लोगों ने जेने के अकाउंट की स्क्रीनशॉट्स रख ली। अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जेने की खिंचाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “इस इंस्टाग्राम मॉडल के पिता का निधन हो गया है और उन्होंने खुले ताबूत के साथ एक फोटो शूट किया।“ वह एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या मैंने एक संकीर्णतावादी और प्रदर्शनकारी संस्कृति की समस्या का जिक्र किया है।“ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि लोगों ने सारी शालीनता खो दी है।
उधर, जेने रिवेरा ने अमेरिकी न्यूज चैनल एबीसी न्यूज से बात करते हुए सफाई दी है और खुद का बचाव किया। जेने ने कहा कि वह लोगों की भावनाओं को समझती हैं, लेकिन तस्वीरें अच्छे इरादों के साथ ली गई थीं। मेरे पिता अगर होते तो वो भी इसका समर्थन करते।
उधर, जेने रिवेरा की मीडिया टीम ने कहा कि हर कोई अपने प्रियजनों के नुकसान को अपने तरीके से संभालता है। कुछ लोग पारंपरिक तरीके से चीजों को लेते हैं। मैंने इस पल को सेलिब्रेट किया, क्योकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पिता मेरे बगल में थे। आपको बता दें कि रिवेरा के पिता का निधन उनके 56वें बर्थडे से दो दिन पहले हुआ था।