मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की बेटे आर्यन खान के घर पहुंचने की मन्नत शुक्रवार को भी पूरी नहीं हो पाई। यानी क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में जेल में बंद आर्यन खान जमानत मिलने के बावजूद 26वें दिन शुक्रवार को भी घर नहीं पहुंच पाए। सही समय पर बेल ऑर्डर नहीं पहुंचने के कारण वह जेल से बाहर नहीं निकल पाए। इस तरह से उन्हें आज की रात जेल में ही गुजारनी पड़ेगी।
जेल सूत्रों के मुताबिक आर्यन कई घंटों तक जेलर के ऑफिस में अपने सामान के साथ इंतजार करते रहे। अब यह तय है कि आर्यन शनिवार को सुबह 11 बजे के आसपास ही जेल से बाहर आ सकेंगे।
आर्यन की जमानती रिहाई में देरी के लिए मुंबई का ट्रैफिक, सेशंस कोर्ट की कार्रवाई और हाईकोर्ट से देर में आया ऑपरेटिव जजमेंट सबसे बड़ा कारण रहा। जस्टिस नितिन साम्ब्रे की कोर्ट ने दोपहर तकरीबन 3.30 बजे यह जजमेंट हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। नियम के मुताबिक इसकी सर्टिफाइड कॉपी लेकर स्पेशल एनडीपीएस (NDPS) कोर्ट पहुंचना था। इसमें भी कुछ समय लग गया।
इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे अभिनेत्री जूही चावला आर्यन की जमानती बनने के लिए सेशंस कोर्ट पहुंची। इसके बाद की कोर्ट की प्रक्रिया में एक घंटे से जादा का समय लगा। जूही चावला शाम 6 बजे सेशंस कोर्ट से बाहर निकलीं। इस दौरान राजस्व विभाग में आर्यन का सिक्योरिटी बॉन्ड भरा गया और अन्य कुछ सरकारी पेपर पर उनके वकील की ओर से सिग्नेचर किए गए। इन सब में भी टाइम लग गया।
आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं और एनडीपीएस कोर्ट से इसकी दूरी करीबन 6 किलोमीटर दूर है। जिले नियम के अनुसार जमानती पेटी में शाम 5.30 बजे तक पहुंचे रिलीज ऑर्डर को ही कंसीडर किया जाता है और आर्यन का बेल ऑर्डर जेल के बाहर लगी जमानती पेटी तक शाम 6 बजे तक नहीं पहुंच पाया। माना जा रहा है कि मुंबई के ट्रैफिक की वजह से भी जमानती ऑर्डर समय से जेल की पेटी तक नहीं पहुंचा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…