मुंबईः मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो के नेक्स्ट फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी बिक्री को लेकर विरोध शुरू हो गया है। हैंडसेट रिटेलर्स विरोध कर रहे हैं। दरअसल उम्मीदकी जा रही है कि जियो इस फोन के लिए 1,700 रुपए का डिपॉजिट ले सकती है। हालांकि यह डिपॉजिट ग्राहकों को 3 साल बाद वापस मिल जाएगा।
प्राप्त जानकारी के के अनुसार जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग अगले हफ्ते हो सकती है। यह लॉन्चिंग 1 नवंबर या 2 नवंबर को हो सकती है। इससे पहले ही जियो हैंडसेट के रिटेलर्स इसकी डिपॉजिट स्कीम का विरोध कर रहे हैं। हालांकि अभी तक जियो ने फोन की मार्केटिंग और पेमेंट मॉडल का खुलासा नहीं किया है। रिटेलर्स का कहना है कि फोन बेचने पर जीएसटी (GST) वस्तु एवं सेवा कर लागू होगा, जबकि डिपॉजिट की जो रकम बिक्री वाली रकम से अलग है। इसलिए इस पर जीएसटी को लेकर दिक्कत आएगी। इसका हिसाब-किताब रखने में उनको समस्या होगी।
आपको बता दें कि अगस्त 2017 में कंपनी ने अपना फोन का जब मॉडल लॉन्च किया था, उस समय उसने डिपॉजिट की स्कीम शुरू की थी। रिटेलर्स का मानना है कि रिलायंस इस बार भी 2017 वाली ही स्कीम को लॉन्च कर सकती है। 2017 में कंपनी ने 50 करोड़ ग्राहकों तक इस प्रोडक्ट को पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। पर वह केवल 10 करोड़ हैंडसेट की ही बिक्री कर पाई।
दावा किया जा रहा है कि जियो नेक्स्ट फोन दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 50 डॉलर यानी 3,500 रुपए के करीब हो सकती है। इस फोन को गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनाई हैं। रिलायंस का यह दूसरा हैंडसेट है। इससे पहले भी कंपनी ने हैंडसेट लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि वह इसके जरिए 2 जी वाले फोन और नेटवर्क को हटाकर एक बड़े ग्राहक बेस को स्मार्टफोन में बदलना चाहती है।
पहले कंपनी इसे 10 सितंबर को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन चिप की कमी से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। जुलाई से सितंबर के दौरान जियो के 1.1 करोड़ ग्राहक घटे हैं। रिटेलर्स का कहना है कि उन्होंने इस बारे में रिलायंस के सेल्स वालों को बता भी दिया है। कई बार उनके साथ चर्चा हुई है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…