मुंबईः एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर हमला बोला है। मलिक ने गुरुवार को क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत मंजूर मिलने के बाद सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का एक डायलॉग ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’ पोस्ट किया।
आपको बता दें कि मलिक शुरू से ही इस मामले में केस को लीड कर रहे एनसीबी के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रहे हैं। वह इस केस को फर्जी और क्रिएट किया हुआ बता रहे हैं। उन्होंने कहा, “आर्यन खान का मामला फर्जी बनाया गया। आर्यन को पहले ही बेल मिल जानी चाहिए थी। वानखेड़े का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। वानखेड़े को छुट्टी पर भेज देना चाहिए। समीर वानखेड़े के चेहरे से नकाब उतर गया है।“
एनसीपी नेता ने कहा, “जिस तरह का फर्जी मामला बनाया गया, ऐसे में पहले ही किला कोर्ट में उनकी जमानत हो सकती थी, लेकिन हमेशा अपने वकीलों के जरिए एनसीबी ने अपनी भूमिका बदली है। हमें लगता है कि यह मामला ‘फर्जी’ है और आने वाले समय में इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल जायेगी।“
उन्होंने कहा कि जेल में डालने वाला अब खुद जेल जाने से डरने लगा है। वह अब बॉम्बे हाईकोर्ट में जाकर मुंबई पुलिस के खिलाफ अविश्वास दिखा रहा है। उसने जरूर कुछ गलत किया होगा, इसलिए वह अपने खिलाफ कार्रवाई से डर रहा है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने कहा, “मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया है कि अगर वे ऐसी कोई कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं तो वे 72 घंटे पहले उनकी गिरफ्तारी का नोटिस जारी करेंगे। मैं अपनी पिछली टिप्पणियों को दोहराता हूं कि यह ड्रग केस पूरी तरह से फर्जी है। बच्चों को जानबूझकर फंसाया गया था।“
आपको बता दें कि मलिक ने इससे पहले वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करना शामिल था।
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…